सक्ती । चंन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र से भवानी लाल वर्मा, नोवेल वर्मा परिवार की बेटी नयना गभेल का नाम सामने आते ही लोगों में गजब का उत्साह देखनें को मिल रहा हैं।

आपको बता दें कि नयना गभेल एक जूझारू नेत्री के रुप जानीं जाती हैं, शुरू से इनका ससुराल और मायाका दोनों ही जनता के बीच रहकर जनता के साथ काग्रेंस पार्टी की सेवा की हैं।

जैसा कि हमनें आपको पहले ही बताया कि चंन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र में भवानी लाल वर्मा परिवार की बेटी हैं, और हम सभी जानते हैं, कि हमेशा बेटीयों को अपने मायके सबसे ज्यादा प्यार मिलता हैं, वहीं चंन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र से नयना गभेल का नाम आते ही लोगों ने नयना गभेल के नाम को लेकर सोशल साइट्स पर भी चंन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट की मांग ने जोर पकड़ लिया हैं।


हालांकि अब देखने वाली बात यह है कि काग्रेंस का केंद्रीय नेतृत्व नयना गभेल पर कितना भरोसा करती हैं, हालांकि इस बार जनता अपने इस क्षेत्र से अपने घर की बेटी को चुनावी मैदान में देखना चाहती हैं, आम जन मानस के बीच यह चर्चा ने जोर पकड़ लिया है, कि इस तो हम अपनी बेटी को विधानसभा भेज कर ही दम लेगें।










