रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है, दूसरी लिस्ट को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं,बताया जा रहा है, कि बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी होने से पहले पार्टी में पेंच फंसता नजर आ रहा है,गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को अचानक दिल्ली बुलाया गया है, इससे पहले 1 अक्टूबर को बीजेपी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी,इस बैठक के बाद खबरें सामने आई थीं, कि बीजेपी ने दूसरी लिस्ट के लिए करीब 40 से ज्यादा नामों पर सहमति बना ली है।

सूत्रों के अनुसार, केन्द्रीय नेतृत्व दूसरी लिस्ट जारी करने से पहले एक अहम बैठक करने जा रहा है,इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत संगठन के कई सीनियर नेताओं को बुलाया गया है, इस बैठक में कई मुद्दों पर रणनीति बन सकती है, उसके बाद टिकट फाइनल किया जाएगा।

सोशल मीडिया में वायरल हुई थी लिस्ट
1 अक्टूबर को केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद सोशल मीडिया में संभावित दावेदारों की एक लिस्ट वायरल हुई थी,इस संभावित लिस्ट में कई ऐसे नाम थे जिनको लेकर विरोध शुरू कर दिया था, इसी विरोध के बीच केन्द्रीय नेतृत्व ने अरुण साव को दिल्ली बुलाकर पूरे मामले का अपडेट लिया है,बताया जा रहा है, कि साव के साथ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर को भी बुलाया गया है।
पहली सूची जारी होने के बाद कार्यकर्ताओं में जम कर रोष

प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का प्रोग्राम रायपुर में था। बीजेपी प्रवक्ता के अनुसार, केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की पीसी में अरुण साव को भी शामिल होना था, लेकिन वो शामिल नहीं हुए।
कहा जा रहा है, कि बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट फाइनल कर दी है,पितृपक्ष होने के कारण अभी लिस्ट जारी नहीं की जा रही है, पितृपक्ष के बाद बीजेपी की लिस्ट जारी हो सकती है।
इन क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं में असंतोष
चुनाव से पहले प्रत्याशियों को लेकर कार्यकर्ताओं में असंतोष है, जिसके कारण विरोध कर रहे हैं, दरअसल, सामरी, सीतापुर, लैलूंगा, सारंगढ़, कटघोरा, जैजेपुर, पामगढ़, महासमुंद, बिलाईगढ़, धरसीवां, रायपुर उत्तर, रायपुर ग्रामीण, आरंग, बिंद्रांवगढ़, दुर्ग शहर, वैशाली नगर, नवागढ़, गुंडरदेही, संजारी बालौद, पंडरिया, कोटा,जशपुर ओर तखतपुर में कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं।










