सक्ति। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी पार्टियों के कार्यकर्ता अपनी अपनी तैयारियों में जुट गये हैं , और टिकट के दावेदार भी एक एक कर सामने आ रहे हैं वहीं चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र की बात की जाये तो इस विधानसभा क्षेत्र से पूर्व में विधायक रहे स्व युद्धवीर सिंह जूदेव की धर्मपत्नी संयोगिता युद्धवीर जूदेव ने भी इस क्षेत्र डेरा जमा लिया वो लगातार जनसंपर्क कर रही हैं।

ऐसे में काग्रेंस को यहां सीट जीतने के लिए भी उनके सम कक्ष प्रत्याशी के तलाश करनी होंगी क्योंकि इस क्षेत्र में भाजपा संयोगिता सिंह जूदेव को संभवत उम्मीदवार बना सकती हैं ऐसे काग्रेंस अगर शुरू से काग्रेंसीं रहे भवानी लाल वर्मा, नोबेल वर्मा परिवार की बेटी और रायगढ़ जिलें के खरसिया विधानसभा क्षेत्र के दिग्गज काग्रेंसीं स्व झाड़ूराम गबेल की बहू एवं खरसिया ब्लॉक काग्रेंस अध्यक्ष मनोज गबेल की धर्मपत्नी हैं साथ ही महिला काग्रेस अध्यक्ष नयना गबेल को उम्मीदवार बनाती हैं तो मुकाबला काफी दिलचस्प हो सकता हैं साथ नयना गबेल तेजतर्रार महिला नेत्री हैं साथ ही नयना गबेल भी इस बात को कहतीं हैं पार्टी यदि उन पर विश्वास जताती हैं निश्चित ही पार्टी की उम्मीद पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करुगी

सूत्रों के अनुसार कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के बैठक में चंद्रपुर सीट से विधायक के अतिरिक्त दो अन्य नाम का पैनल बना हुआ है, जिसमें बड़े नेता का वरदहस्त, जाना पहचाना चेहरा, लंबे समय से पार्टी में सक्रियता एवं निष्ठा, लोकप्रियता, स्वच्छ छवि ,इत्यादि मामलों में अन्य दावेदारों के ऊपर नयना गभेल आगे निकलती हुई दिखाई दे रही है बहरहाल कांग्रेस से किसको टिकट मिलेगी यह भविष्य के गर्भ में है ।

किंतु क्षेत्र में कांग्रेस के पक्ष में माहौल दिखाई दे रहा है हालांकि स्थानीय विधायक द्वारा असामाजिक तत्वों को अपने साथ रखने तथा वीडियो वायरल होने के कारण क्षेत्र में उनके खिलाफ काफी असंतोष है ऐसे में अगर स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी को कांग्रेस टिकट देती है तो इस सीट से कांग्रेस को बढ़त हासिल हो सकती है।










