गंडई । नगर पंचायत में हुआ 2 करोड़ 67 लाख का विकास कार्य का भूमि पूजन वही 134 हितग्राहियों को मिला भवन अनुज्ञा नगर में लगातार विकास का कार्य हो रहा है, आज नगर पंचायत में हुआ 2करोड़ 67 लाख का भूमि पूजन जिसमे शामिल हुए।
ब्लाक अध्यक्ष रमेश साहू जिला पंचायत सदस्य ममता पाल नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन उपाध्यक्ष जावेद खान संमस्त पार्षदगड मौजूद थे,वही रमेश साहू ने कहा जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है,चारो तरफ विकास हो रहा है,आज आप के नगर में 2 करोड़ 67 लाख का विकास कार्य का भूमि पूजन किया गया लगातार नगर विकास हो रहा है।
वही मुख्यमंत्री भपेश बघेल की योजनाओं को बातये वही जिला पंचायत सदस्य ममता पाल ने कांग्रेस की सरकार मुख्यमंत्री भपेश बघेल की तारीफ की बोली आज पूरे प्रदेश में किसान से लेकर सभी बारे में हमारे मुख्यमंत्री सोचते है, लगातार पूरे प्रदेश का विकास हो रहा है, वही ममता पाल ने विभिन योजनाओं की विस्तार से बताई नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन ने बोले 15 साल भाजपा सरकार थी, उस वक़्त नगर का किया है।

आज कांग्रेस की सरकार है, लगातार नगर का विकास हो रहा है,आप लोगो के सामने है,लगभग मेरे कार्यकाल में 10 करोड़ के ऊपर का विकास हो गया है, चाहे नाकि ही सी सी रोड हो लाइट वही नगर के 134 हितग्राहियों भवन अनुज्ञा दिया गया, इनके चेहरे पर खुशी देखी गई नगर का नाम रौशन करके आये, गोवा से कास पदक विजेता हेमंत मरकाम का नगरपंचायत में ज़ोरदार स्वागत किया गया।
वही हेमंत मरकाम को समानित किये अध्यक्ष चेतन देवांगन पार्षद लियाकत अली पार्षद नीलम नामदेव क्रंतिताम्रकार सूरज नामदेव डॉक्टर नारायण चतुर्वेदी एल्डर में बालक दास डेहरिया नगर पंचायत अधिकारी cmo गिरीश साहू वही अमित टंडन असरफ सिद्दीकी लता देवांगन मंजू नेताम संगीता झरिया नगर पंचायत के संमस्त कर्मचारी और नागरिक मौजूद थे, 2 करोड़ 67 लाख में 58 विभिन विकास कार्य होना है, सभी ने नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन की तारीफ किये वही वार्ड 15 के पार्षद दिलीप ओगरे ने कार्यक्रम का संचालन किये दिलीप ओगरे वो पार्षद है।
जिनकी तारीफ करना सूरज को रौशनी दिखानी की बात होगी वही मौजूद कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नवीन नामदेव राखि खान श्रीमती संजु देवांगन श्रीमंति गयात्री देवांगन सभी मौजूद थे, वही कन्या शाला स्कूल में बाउंड्री वॉल वार्डों में सीसी रोड आत्मनाद स्कूल में साइकिल स्टैंड सरकारी अस्पताल के सामने धनवंतरी मेडिकल स्टोर और भी कार्य शामिल है।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्दीकी










