छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी हुई जारी…….!

रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आज पूरे दिन भाजपा और कांग्रेस की सूची जारी होने की चर्चा का बाजार गर्म रहा, इसी बीच छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी ने अपने12 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है।

पहली सूची

इस सूची में कुल 12 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है, विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी दूसरी बार छत्तीसगढ़ में किस्मत आजमा रही है, दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद पार्टी ने अब छत्तीसगढ़ में फोकस किया है, इससे पहले पहली सूची में कुल दस उम्मीदवारों को टिकट दिया था।

दूसरी सूची

अब आम आदमी पार्टी ने 12प्रत्याशियों नामों की सूची जारी कर दी है, ऐसे में अब तक कुल 22 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा आम आदमी पार्टी ने कर दी हैं, छत्तीसगढ़ में इस कहीं त्रिकोणीय मुकाबला होते नजर आ रहा है।