नईदिल्ली । छत्तीसगढ़ भाजपा ने प्रत्याशियों की सूची तय कर ली है, इसमें कई तरह के प्रयोग भी किए गए हैं, नए चेहरों को शामिल किया जा रहा है, अभी करीब 50 नामों पर मुहर लग चुकी है, इसमें राजनांदगांव से डा. रमन सिंह, लोरमी से अरुण साव, धरसीवां से अनुज शर्मा, रायगढ़ से ओपी चौधरी और बसना से संपत अग्रवाल का नाम लगभग तय माना जा रहा है।
आपको बता दें कि इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा ने चार सासंद को भी चुनाव मैदान में उतार रही हैं, ऐसा मध्यप्रदेश भी किया जा रहा हैं।

ये हैं संभावित प्रत्याशियों के नाम-
राजनांदगांव- डॉ. रमन सिंह
बिलासपुर- अमर अग्रवाल
रामपुर- ननकीराम कंवर
भिलाईनगर- प्रेमप्रकाश पांडेय
बिल्हा- धरमलाल कौशिक
जाँजगीर- नारायण चंदेल
मस्तूरी- कृष्णामूर्ति बांधी
बेलतरा- रजनीश सिंह
कुरुद- अजय चंद्राकर
आरंग- ख़ुशवंत सिंह
बसना- संपत अग्रवाल
साजा- ईश्वर साहू
रायपुर उत्तर- पुरंदर मिश्रा
रायपुर दक्षिण- बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर ग्रामीण- मोतीलाल साहू
लोरमी- अरुण साव
तखतपुर- धर्मजीत सिंह
वैशालीनगर- रिकेश सेन
बैकुंठपुर- भैयालाल राजवाड़े
कोटा- प्रबल प्रताप सिंह
पत्थलगांव- गोमती साय
रायगढ़- ओपी चौधरी
कवर्धा- विजय शर्मा
डोंगरगांव- भरत वर्मा
नारायणपुर- केदार कश्यप
जगदलपुर- किरण देव
बीजापुर- महेश गागड़ा
कोंडागांव- लता उसेंडी
अंतागढ़- विक्रम उसेंडी
धरसींवा- अनुज शर्मा
बलौदबाजार- टंकराम वर्मा










