रायगढ़ । भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व रायगढ़ विधानसभा को लेकर अभी तक असमंजस की स्थिति में है जहां एक और पूर्व क्लेक्टर ओपी चौधरी का नाम रायगढ़ से विगत कुछ दिनों से तय आना जा रहा था वही वर्तमान में राजधानी के सूत्र बताते हैं।

कि केंद्रीय नेतृत्व ने रायगढ़ विधानसभा में जातिय समीकरण देखते हुए, एवं रायगढ़ की सोशल मीडिया पर लगातार भारतीय जनता पार्टी के लिए बाहरी प्रत्याशी का शिगूफा जब से छिड़ा है,तब से रायगढ़ पर उन्होंने फोकस बनाना शुरू किया है, और प्रदेश नेतृत्व को एक बार फिर से मंथन करने के लिए कहा गया है,सूत्रों की माने तो यदि ऐसा हो रहा है ।

रायगढ़ विधानसभा से भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व में असमंजस की स्थिति…..
तो भाजपा में गौतम अग्रवाल एक मजबूत दावेदार और जिताऊ उम्मीदवार हैं और उनका नाम अग्रिम पंक्ति में शामिल भी है और यह तय भी माना जा रहा है कि उनका नाम यदि फाइनल हो जाए तो कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी, क्योंकि गौतम अग्रवाल के बारे में कहा जाता है कि वह जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं और आम व्यक्ति से लेकर एक एक कार्यकर्ता तक उनकी पकड़ बहुत मजबूत है।

वही यदि वरिष्ठता की बात आएगी तो पूर्व विधायक विजय अग्रवाल का नाम वर्तमान की चर्चा में जोरशोर से शामिल है और वह भी अपना पूरा दमखम वर्तमान चुनावी समर के लिए लगा रखे हैं,वहीं यदि जाति समीकरण की बात में दम है तो कोलता समाज से गोपिका गुप्ता, विलिस गुप्ता भी अंतिम तक प्रयास में लगे हुए है।










