गण्डई मोटर सायकल के शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार…….

गंडई गण्डई मोटर सायकल के शातिर चोरों को किया गया, गिरफ्तार चोरी के चार मोटर सायकल को किया गया,बरामद गिरफ्तार आरोपीगण को भेजा गया ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल थाना गंडई के अपराध क्रमांक 228/23 व अपराध क्रमांक 231/23 धारा 379 भादवि एवं इस्तगासा क्रमांक 02/23 धारा 41(1$4) जाफौ 379 भादवि के मामले में आरोपी पता तलाश पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे के दिशा निर्देश में थाना गंडई के निरीक्षक शिव शंकर गेंदले के नेतृत्व में आरोपियों के पता तलाश कई जगहो पर किया गया।

मुखबीर से सूचना मिलने पर उपरोक्त अपराध एवं धारा के चोरी करने वाले आरोपियों के पता तलाश के लिये थाना से टीम तैयार कर भेजी गई थी जो आरोपीगण (1) अनिल उर्फ पप्पू टंडन पिता जीवन टंडन उम्र 28 साल साकिन पेण्डरीकला थाना खैरागढ़ जिला केसीजी (2) प्रवीण उर्फ दादू महेश्वरी उम्र 22 साल साकिन नरोधी थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम के रहने वाले गंडई छुईखदान और महाराष्ट्र के अनेक जगहों में चोरी किये गये मोटर सायकलों को जो अलग अलग जगहों पर छिपाकर महाराष्ट्र भाग गये थे।

जिसे पता तलाश कर लाया गया, उपरोक्त दोनों आरोपियो को आज माननीय न्यायालय पेश किया गया है,उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक मयाराम नेताम, प्र0आरक्षक आशुतोष सिंह आरक्षक शिशुपाल साहू का सराहनीय योगदान रहा ।

रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धिकी