रास्ता रोककर गाली गलौज कर छेड़खानी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

छुईखदान । छुईखदान पुलिस की कार्यवाही रास्ता रोककर गाली गलौज कर छेड़खानी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार,आरोपी नारायण मरकाम, शिव कुमार कंडरा एवं दिलीप कंडरा को भेजा गया न्यायिक हिरासत में ।

प्रार्थीया उम्र 20 वर्ष ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 14.08.2023 को रात करीब 09/00 बजे प्रार्थिया अपनी बुआ के साथ अपने घर जा रही थी कि दाउ के दुकान के पास छुईखदान में नारायण कंडरा ,दिलीप कंडरा एवम शिव कुमार कंडरा तीनो मिलकर रास्ता रोक कर जमीन की पुरानी बात को लेकर वाद विवाद करते हुए माँ बहन की गंदी गालिया देते हुए बेइज्जती करने के नियत से अशलील बात बोल कर कपड़े को फाड़ दिए और बांस के लकड़ी से मारपीट किये है जिससे चोट आई है कि प्रार्थीया की रिपोर्ट पर थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक 208/23 धारा 341,294,323,354,354(क)(1)(¡),34 भा.द.स.पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

विवेचना हेतु पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा जिला केसीजी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ श्लालचंद मोहले (रा. पु. से.) के द्वारा मामला महिला से संबंधित संवेदनशील होने से मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही कर आरोपीयो को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही करने दिशा निर्देश दिया गया था।

जिस पर विवेचना दौरान प्रार्थिया का महिला पुलिस अधिकारी से बयान कराया गया एवं गवाहों के बयान दर्ज किया गया, आरोपीयो की गिरफ्तारी के लिए पता तलाश किया गया, जो आरोपी घटना बाद फरार हो गये था, जिसका पता तलाश किया जा रहा था, विवेचना दौरान आज दिनांक आरोपी नारायण कंडरा ,दिलीप कंडरा एवम शिव कुमार कंडरा को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया, आरोपीयो के द्वारा अपना जुर्म करना स्वीकार किये है,आरोपी 1 नारायण कंडरा पिता प्रितलाल उम्र 50 साल 2.दिलीप कंडरा पिता लालजी उम्र 30 वर्ष 3. शिव कुमार कंडरा पिता लाल जी उम्र 41 वर्ष सभी निवासी वार्ड नं 04 कंडरापारा थाना छुईखदान जिला केसीजी के विरुद्ध अपराध साक्ष्य पाए जाने से आज दिनांक 29.09.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गयाउक्त कार्यवाही मे उनि प्रियंका पैंकरा आर. सुशील साय पैंकरा, हेमनाथ योगी, आर.उदय बरेठ का योगदान रहा।

रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धिकी