सुने घर का ताला तोड़कर नगदी चुराने वाला पुलिस हिरासत में…….!!

गंडई/मोहगांव ।आरोपी.टीकम वर्मा पिता पंचू राम वर्मा उम्र 40 वर्ष साकिन ग्राम जंगलपुर घाट थाना मोहगांव जिला केसीजी सुने घर का ताला तोड़कर नगदी रकम चोरी करने वाला आरोपी मोहगांव पुलिस की गिरफ्त में एफआईआर के 2 घंटे के अंदर ही चोरी की सत प्रतिशत मसरूका बरामद कर आरोपी को किया गया गिरफ्तार

जप्त मशरूका नगदी रकम 20000/ ₹.


मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी बंसी राम यादव पिता राम प्रसाद यादव उम्र 58 वर्ष जंगलपुरघाट विकासखंड छुईखदान जिला केसीजी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27.09.23 को शाम करीबन 7:00 बजे घर में तारा लगाकर अपनी पत्नी एवं नाती को लेकर गांव में गणेश दर्शन करने गए थे.वापस घर आकर देखा तो अंदर कमरे का दरवाजा टूटा हुआ था एवं अंदर कमरे घुसकर देखा संदूक का ताला टूटा हुआ था संदूक में रखे नगदी रकम 20000 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है. प्रार्थी कि रिपार्ट पर अपराध धारा 457,380 भादवि० के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में चोरी गए संपत्ति एवम् अज्ञात आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय केसीजी एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गण्डई प्रशांत खाण्डे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोहगांव निरी धर्मेंद्र वैष्णव के नेतृत्व में तत्काल टीम तैयार कर अज्ञात आरोपी का पतासाजी किया गया ।

अपराध क० 22/2023
धारा 457,380 भादवि०

पतासाजी दौरान संदेही टीकम वर्मा पिता पंचूराम वर्मा उम्र 40 वर्ष साकिन ग्राम जंगलपुर घाट थाना मोहगांव जिला केसीजी (छ0ग०) को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया जो पहले तो पुलिस को गुमराह करता रहा किंतु कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी अपना जूर्म स्वीकार किया गया और बताया कि प्रार्थी के मकान के सूनेपन का फायदा उठाकर घर का ताला तोड़कर नगदी रकम 20000/₹ को चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी की संपत्ति को अपने घर के अलमारी में छुपाकर रखना बताने से आरोपी टीकम वर्मा के कब्जे से नगदी 20000 रु० एवम् घटना में प्रयुक्त औजार को जप्त किया गया है। आरोपी टीकम वर्मा पिता पंचू राम वर्मा उम्र 40 वर्ष साकिन ग्राम जंगलपुर घाट थाना मोहगांव जिला केसीजी (छ0ग०) को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहगांव निरी0 धर्मेंद्र वैष्णव, सहायक उप निरीक्षक राजकुमार महिलांगे, प्रधान आर रंजीत तिर्की, सुरेश चंद्रवंशी, आर. संजय कौशिक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धिकी