रायगढ़।आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में टिकट का संघर्ष दिलचस्प हो गया है।पल पल बनते बिगडते समीकरणों के बीच खबर यह भी है कि सारंगढ़ गिरीविलास पैलेस की रुचि रायगढ़ विधानसभा सीट पर है, इस संबंध में सारंगढ़ राज परिवार और रायगढ़ के प्रमुख सियासी घराने पुर्व मंत्री कृष्ण कुमार गुप्ता परिवार ने आपस में हाथ मिला लिए हैं।

रायगढ़ विधानसभा सीट से अरुण गुप्ता या कुलिसा मिश्रा
सारंगढ़ राज परिवार अपने उच्च स्तरिय राजनीतिक संपर्कों के माध्यम से एक नए समीकरण पर फोकस कर रही है, जिसके मुताबिक रायगढ़ विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री के के गुप्ता के सुपुत्र अरुण कुमार गुप्ता को प्रत्याशी बनाने की मांग की जा रही है ।

और किसी स्थिति में अरुण कुमार गुप्ता को उम्मीदवार नहीं बनाया गया तो, सारंगढ़ राज परिवार की बेटी कुलिसा मिश्रा को रायगढ़ सीट से पैराशूट लैंडिंग करने की पूरी तैयारी है,आपको बतादें की बीते विधानसभा चुनाव में कुलिसा मिश्रा ने चंद्रपुर विधानसभा सीट से दावेदारी पेश की थी,मगर एन मौके पर संगठन ने रामकुमार यादव को कांग्रेस प्रत्याशी घोषित कर दिया था।










