गंडई । देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पे युवा कांग्रेस ने लोगो को चाय पिला कर किया मोदी का पुतलादहन आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी के नेतृव में किया गया ।
गंडई मेन चोक पर पुतला दहन इनके साथ रणजीत सिंह चंदेल मोहसिन खान दिलीप ओगरे भिर्गेश यादव लिकयत अली शुभम बघेल पूर्व ब्लाक अध्यक्ष साकेत दुबे युवा काँग्रेस के युवाओ ने कहा गरीब चायवाले का आज जन्म दिन है ।
जो कभी स्टेशन पर चाय बेचने का काम करते थे आज हम लोग चौक में लोगो को चाय पिला कर जन्म दिन की बधाई देते है देश के उस प्रधान मंत्री को जो सच कभी नही बोले देश के 2करोड़ नो जवानों को नोकरी हर साल देने का वादा करने वाले आज 18 करोड़ 9 साल में इनको नोकरी दे 15 लाख हर गरीब को वो भी वादा नही निभा सके मगर काँग्रेस की जहाँ भी सरकार है, वह ed का छापे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है, जो झूठ बोलने की डिग्री ले रखे है।
वही मुर्दाबाद के नारे लग रहे थे 2023 के चुनाव को लेकर बोले 15 साल डॉक्टर रमन सिंह मुख्यमंत्री थे 15 निपट गए कांग्रेस के सरकार है, आज हर किसान के चेहरे पर मुस्कराहट है,प्रदेश में काँग्रेस की सरकार फिर बनेगी खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की ही जीत होगी भाजपा में कोई भी नेता सच नही बोलते यह वो है।
जो सिर्फ देश मे नफरत फैलाने का काम करते है देखा जाए तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने दोस्त अम्बानी अडानी को सिर्फ फायदा पुहचने का काम किये है, वही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हेमंत वैष्णो राजू ठाकुर वही कांग्रेसी कार्यकता मैजूद थे ,सभी ने कहा अगर देश बचना है, तो भाजपा को हटाना है 2024 हमारा है
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धकी










