खैरागढ़ ।साल्हेवारा बांध टूटने से काफी माली नुकसान कई हुए, घर से बेघर कलेक्टर ने कहा एक हफ्ते में मिलेगा, मुवाज़ा, साल्हेवारा ज़्यादा बारिश होने की वजह से टूटा बांध निचली बस्ती में घुसा पानी पानी का बहाव इतना था कि 40 से 50 घर पानी के भेंट चढ़ गए।
लोग हुए घर से बेघर कच्चे मकान जो कवेलू के थे वो पूरी तरह छतीग्रस्त हो गए मामला दिन के लगभग 1 बजे के आसपास का जो लोगो ने अपनी जान बचा ली और घर छोड़ कर अपने परिवार को लेकर वहाँ से हट गए घर में जो भी खाने पीने का सामान जो भी घर मे था कुछ नही बचा वही खैरागढ़ जिला कलेक्टर Sp एसडीम और जनप्रतिनिधि पहुचे और राहत पुहचने का कार्य किया।
एक तरह से वहाँ लोगो मे अफरा तफरी का माहौल था इतना पानी की 3 घंटे तक रास्ते बंद थे, कलेक्टर गोपाल वर्मा एसपी अंकित शर्मा उन लोगो से मिले जो घर से बेघर हुए एक एक घर जा कर सभी से मिले और इनके रहने का खाने पीने का पूरा इंतेज़ाम किया।
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने वहीँ खैरागढ़ कृषि उपजमंडी की अध्यक्ष श्रीमंति दशमत उत्तम जंघेल पीड़ित लोगों से मिली सभी के घर जाकर देखी लोगो को तसली दी बोली मुझसे जो भी हो सकता है,आप लोगो के लिए में करुँगी सरकार कांग्रेस की है, मुख्यमंत्री भपेश बघेल है, आप लोगो को घबराने की ज़रूरत नही है।
हम आप के दुख के इस घड़ी में आप के साथ है, वही विधयाक योशोदा नीलाम्बर वर्मा पूर्व विधयाक गिरवर जंघेल अशोक जंघेल कृषि उपज मंडी अध्यक्ष गंडई संजु चंदेल ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गंडई रमेश साहू छुईखदान ब्लाक अध्यक्ष राम कुमार पटेल सभी पीड़ित लोगों से मिले और उनको तसल्ली दिए देखा जाए ।
तो खैरागढ़ कलेक्टर गोपाल वर्मा पटवारी को आदेश कर दिए है कि 2 दिन में पूरी रिपोर्ट बनाकर दो जिससे इनको एक हफ्ते में मुवावजा मिल जाए और यह फिर से अपना घर बना सके कलेक्टर गोपाल वर्मा अपनी पूरी टीम के साथ वहां मौजूद है, और जो भी राहत दी जा सकती है,उसे कार्य को वह कर रहे हैं।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्दीकी










