राजनांदगांव । राजनांदगाव के पद्मश्री गोविन्द राम निर्मलकर ऑडिटोरियम में जिला कोसरिया द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जहा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों को शपथ दिलाई।
पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम राजनांदगांव में जिला नगर कोसरिया यादव महासभा राजनांदगांव द्वारा आयोजित कृष्ण जनमाष्टमी महोत्सव एवं शपथ ग्रहण समारोह में मुखयमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए, इस अवसर पर मुख्यमंत्री का खुमरी पहनाकर पारंपरिक रूप से अभिनंदन किया गया।
समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी,उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज के नवपदस्थ पदाधिकारियों को शपथ दिलाई, उन्होंने कहा कि यादव समाज मेहनतकश समाज है और हमेशा गौमाता की सेवा करते आए हैं।
भगवान श्री कृष्ण ने जो राह बताई है, उसका अनुकरण करते हुए आज भी चल रहे हैं, उन्होंने कहा कि गौपालन न केवल हमारी धार्मिक आस्था से बल्कि अर्थव्यवस्था से भी जुड़ा हुआ है।
खेती-किसानी से जुड़े होने के कारण गौपालन का विशेष महत्व रहा है,वर्तमान समय में औद्योगिकीकरण के कारण परिस्थिति बदली है। शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी की जा रही है, इस योजना से एक ओर गौ सेवा तो हुई है, वहीं गौपालकों ने 2 लाख रूपए तक के गोबर की बिक्री की हैं।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्दीकी










