बिलासपुर के वरिष्ठ पत्रकार पकंज खंडेलवाल की बेटी प्रख्या खंडेलवाल ने कथक नृत्य में अपना नाम रौशन किया……!!

बिलासपुर। बिलासपुर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. यहां के प्रतिभावान युवा और होनहार नौनिहाल सभी अलग-अलग क्षेत्रों मे अपनी प्रतिभा से राज्य तथा क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं,आज हम आपको राज्य के बिलासपुर शहर की एक और ऐसी ही प्रतिभावान बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं ।

जिसने अपनी प्रतिभा के दम पर क्षेत्र तथा जिले का नाम रोशन किया है, जी हां… हम बात कर रहे हैं प्राख्या खंडेलवाल की. जिसने नेशनल डांस प्रतियोगिता में  कथक नृत्य का शानदान हुनर प्रदर्शित कर एक बड़ा  खिताब जीता है, बता दें कि प्राख्या मात्र 10 वर्ष की है. प्राख्या के पिता वरिष्ठ पत्रकार पंकज खंडेलवाल हैं. जिनको अपनी बेटी पर नाज़ है।

आपको बता दें कि प्राख्या(कुहू ) सेंट फ्रांसिस स्कूल में क्लास 4 की छात्रा है. इसके साथ ही वह कला विकास केंद्र से नृत्य कला का प्रशिक्षण भी ले रही हैं, सांई नृत्य निलयम द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय प्रणवम महोत्सव में प्राख्या ने जूनियर वर्ग के एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभाग लेकर देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए कलाकारों को पछाड़ कर बेस्ट डांस परफ़ॉर्मेंस ऑफ़ द डे” कला अभ्युदिता” अवार्ड प्राप्त किया है।

इस प्रतियोगिता के  चीफ गेस्ट नगर विधायक शैलेश पांडे ने प्राख्या के कथक नृत्य की सराहना करते हुए पुरस्कृत किया साथ ही उसको भविष्य में बड़ा कलाकार बनने का आशीर्वाद दिया. वहीं, प्रिंसी तिवारी को भी कथक नृत्य में प्रणवम प्रतिभा का अवार्ड मिला, इस प्रतियोगिता में कला विकास केंद्र के जूनियर ग्रुप ने फर्स्ट प्राइज  और सीनियर ग्रुप ने सैकेंड प्राइज जीत कर केंद्र का नाम रोशन किया है।

वहीं, प्रिंसी, प्राख्या, जूनियर और सीनियर ग्रुप की इस उपलब्धि से उनकी गुरु माँ श्रीमती वासंती वैष्णव के साथ उनके परिवार तथा छत्तीसगढ़ में खुशी का माहौल है,देखा जाय तो वरिष्ठ पत्रकार पंकज जी का केहना है बेटी है,तो कल है, बेटी ने मेरा ही नाम को रौशन नही किया बल्के पूरे बिलासपुर का नाम को रौशन की है मुझे अपनी बेटी पर नाज़ है, वही वरिष्ट पत्रकार देवदत्त तिवारी उमाकांत मिश्रा राशीद जमाल सिद्दीकी पत्रकार साथियो ने नगर वासियो ने बधाई और बेटी को शुभकामनाएं दी है।

रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्दीकी