शिव सेना भी जुटी चुनावी तैयारी मेपार्टी की सक्रियता का मिल सकता है :- लाभ

रायगढ। शिव सेना ने भी विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। पूर्व में खरसिया विधान सभा मे प्रदेश प्रमुख धनंजय परिहार के नेतृत्व में तोड़ो मोर्चा निकाल कर चुनाव का आगाज किया गया था, वही अब रायगढ़ विधानसभा में भी तोड़ो मोर्चा के माध्यम से शिव सेना ने शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में पैठ बनाने की तैयारी शुरू कर दी है, हालांकि शिव सेना का कोई मजबूत वोट बैंक नही है।

साथ ही चुनाव के लिए सबसे जरूरी फंड की भी छतीसगढ़ में पार्टी के पास कमी है,बावजूद इसके लगातार आम जनता की समस्याओं के लिए सड़क पर उतर कर संघर्ष करना व राजनीतिक रूप से सक्रिय रहने के कारण शिव सेना की एक अच्छी छवि आम जनता के बीच है जिसका लाभ शिव सेना को मिल सकता है।

बात करे रायगढ़ की तो प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश जैन के नेतृत्व में रायगढ जिले में शिव सेना सदैव सक्रिय नज़र आई है, राजेश जैन की छवि भी आम जनमानस के बीच मिलनसार व संघर्षशील युवा के रूप में है, यही वजह है, कि युवाओं का रुझान भी शिव सेना की ओर है, और शिव सेना में युवाओं की संख्या भी काफी है ,इसका लाभ भी पार्टी को मिलेगा।

वही हिंदुत्ववादी विचारधारा की पार्टी होने की वजह से भाजपा के नकारात्मक वोट भी शिव सेना की झोली में ही आएंगे, राजीनीतिक रूप से यदि देखे तो भाजपा के वोट बैंक में शिव सेना सेंध मार सकती है,बहरहाल चुनाव में जनता के मूड का कुछ कहा नही जा सकता, प्रमुख राजनीतिक दल को छोड़ कर जनता एक निर्दलीय किन्नर प्रत्याशी को मेयर बना सकती है तो कुछ भी सभव हो सकता है।