मोदी अरबपतियों के लिए काम करते हैं, कांग्रेस सरकार अडानी की सरकार नहीं होगी :- राहुल गांधी

रायपुरः राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर है, रायपुर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी का सीएम भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट पहुंचकर स्वागत किया, यहां से राहुल गांधी सभा स्थल के लिए रवाना हो गए, एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सांसद राहुल गांधी का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया, रायपुर में सांसद राहुल गांधी राजीव युवा मितान सम्मेलन में शामिल होंगे।

प्रदेश की राजधानी रायपुर में राहुल गांधी प्रदेशभर के युवाओं से संवाद कर रहे हैं, युवाओं को रायपुर लाने के लिए कई व्यवस्थाएं की गई हैं, रैली में भारी भीड़ को देखते हुए नवा रायपुर में मेला ग्राउंड पर सुरक्षा व्यवस्था के पूरे बंदोबस्त किए गए हैं, कार्यक्रम की शुरुआत में राहुल गांधी ने स्कूल शिक्षा विभाग के नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए,सीधी शिक्षक भर्ती के अंतर्गत 10,834 शिक्षकों को नियुक्ति दी जा चुकी है।

राजीव युवा मितान सम्मेलन में आज लोकसभा सांसद राहुल गांधी एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर एवं सरगुजा सम्भाग हेतु स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सीधी भर्ती से नियुक्त 2000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। कार्यक्रम में बस्तर व सरगुजा संभाग में नियुक्त 20 शिक्षकों को प्रतीक स्वरूप नियुक्ति पत्र प्रदान किया, वही राजीव युवा मितान क्लब में बेहतर काम करने वाले 5 क्लबो को शाल और श्रीफल देकर समान्नित किया गया।

राहुल गांधी ने मंच पर आते ही सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘आप इतनी गर्मी में आए। अपना कीमती समय दिया, इसके लिए मैं आपका आभारी हूं। हमारा काम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने का है,हमने छत्तीसगढ़ में जो वायदे किये थे वो पूरे किए, किसानों को सही दाम दिए, कर्ज माफ किए। बिजली बिल हाफ कर दिया।

युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘आप सभी की बड़ी जिम्मेदारी है, प्रदेश को चलाने में आप आगे आइए, आप आगे बढ़िए,इसलिए ही हमने राजीव युवा मितान क्लब आपके लिए बनाए हैं, हर क्लब को एक लाख रूपए मिल रहे हैं, तीन लाख युवाओं को हमने क्लब में जोड़ा है, हम आपके लिए राजनीति के दरवाजे खोलना चाहते हैं।