गंडई । रायपुर में बुधवार को भोजली महोत्सव मनाया गया। बलबीर सिंह स्टेडियम में मुख्यंत्री भूपेश बघेल द्वारा खास कार्यक्रम आयोजित किया ,इसमें बतौर मेहमान विशिष्ट अतिथि में खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत छुईखदान अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार पहुंचीं, उनका यहां नगाड़ा और मांदर की थाप पर परंपरागत नृत्य करते हुए फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया,आयोजन समिति के सदस्यों ने सम्मान स्वरूप उन्हें छत्तीसगढ़ी आभूषण पहनाया। इस दौरान नीना विनोद ताम्रकार ने भोजली माता की पूजा की ।

छुई खदान जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार रायपुर में आयोजित भोजली महोत्सव कार्यक्रम में हुए शामिल
कार्यक्रम के बाद बड़ी तादाद में सिर पर अंकुरित बीजों से निकले पौधों को सिर पर रखकर युवतियों की टीम ने बड़ी यात्रा निकाली। 500 मीटर से भी बड़ी मानव श्रृंखला जैसी बन गई, आदिवासी समुदाय के लोग भोजली माता से हरियाली और अच्छे फसल की कामना करते हैं, भोजली अनादिकाल से चली आ रही परंपरा व संस्कृति का अभिन्न अंग है,यह मूलतः अन्न माता व प्रकृति की सेवा है,अंकुरित बीज के हरी घास की तरह उग आने के रूप की भोजली माता के रूप में सेवा की जाती है।
प्रकृति से ही हमारा अस्तित्व
जनपद अध्यक्ष ने इस कार्यक्रम में कहा कि प्रकृति के निकट होने के कारण ही आदिवासी कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के दौरान भी सुरक्षित रह पाए, नीना ताम्रकार ने कहा कि हमें समझना चाहिए कि प्रकृति के साथ ही मनुष्य का सहअस्तित्व है, और भोजली जैसे त्यौहार इस सहअस्तित्व को और अधिक प्रासंगिक बनाते हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों से भी प्रतिनिधि के रूप में गोंडी धर्म के अनुयायी शामिल हुए हैं, विभिन्न राज्यों से लोगों के शामिल होने से त्यौहार का आनंद तो बढ़ता ही है, साथ-साथ भौगोलिक दूरियों के बावजूद आत्मीय सम्बन्ध बनते हैं और सांस्कृतिक रूप से भी समृद्धि आती है।

सबसे खास बात और है की नीना विनोद ताम्रकार ने खैरागढ़ विधानसभा के लिए विधायक प्रत्याशी के लिए आवेदन फार्म भरा है,ताम्रकार अपने क्षेत्र में सर्वाधिक रूप से प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचा रहे है, और लोगो की समस्याओं को अपना समझकर समस्याओं का निराकरण अतिशीघ्र करते आ रहे है ।

फिलहाल नीना विनोद ताम्रकार को विधानसभा से टिकिट मिलती है, तो समूचे खैरागढ़ विधानसभा के लोगो की समस्याओं को दूर करेंगे और विकास कार्य में कोई कसर नही छोड़ेंगे साथ ही बड़ी बहुमत से अपने विधान सभा क्षेत्र से बड़ी बहुमत से कांग्रेस को जिताने का अपील किए है ।।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्दीकी










