गंडई । युवाओ ने जोरदार स्वागत किया अपने नेता का लगभग 442 युवाओ ने प्रवेश किया भाजपा में विक्रांत सिंह के समर्थन में विक्रांत सिंह ने कहा में प्रत्याशी नही हु हर युवा प्रत्याशी है भाजपा के संग चलो हो संगवारी मन युवा मोर्चा ने बाइक रैली निकाली।
गंडई में खैरागढ़ विधानसभा के भाजपा के प्रत्याशी भाई विक्रांत सिंह का जोरदार स्वागत किया गया वही मौजूद बिहार के विधयाक हरि भूषण ठाकुर जिला अध्यक्ष घमंन साहू मंडल अध्यक्ष राजेश मेहता युवा मंडल अध्यक्ष रवि भवनानी अनिल अग्रवाल जीवन दास रात्रे राकेश ताम्रकार श्याम पाल ताम्रकार टेकन देवांगन दूजे राम वर्मा भीखू हिरवानी वही कार्यक्रम के अतिथि बिहार के विधयाक हरि भूषण ठाकुर ने अपने उद्धबोधन में बोले देश की शक्ति अगर कोई है ।
तो वो देश के युवा है भाजपा ने एक युवा प्रत्याशी भाई विक्रांत सिंह को बना कर युवाओं को मान सम्मान दिया है, अब आप लोग को है जितना विधयाक बनना आप के हाथों में है वही खैरागढ़ विधानसभा भाजपा के प्रत्याशी भाई विक्रांत सिंह ने कहा में प्रत्याशी नहीं हूं।

हर युवा प्रत्याशी है,खैरागढ़ विधानसभा से विक्रान्त सिंह चुनाव नही लड़ रहा है बलके छेत्र का हर युवा चुनाव लड़ रहा है,पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास का कार्य होगा, विकास की कोई कमी नही होगी वही बोले भाजपा पार्टी का आशीर्वाद मिला है आप सभी के आशीर्वाद से आप सभी मेरे परिवार है।
हमेशा आप लोगो के बीच मे रहा हूँ, और हमेशा रहूँगा आज प्रदेश में बईमानों की सरकार है, जो सिर्फ झूठ बोलकर गरीब मज़दूर किसान आप लोगो को ठग रहे है, हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने किसानी के खाते में सम्मान राशि डाले है हमने हमेशा किसानों के हित मे कार्य किये है, और किसानों ने युवाओ ने प्रदेश की जनता ने हमेशा भाजपा को अपना आशीर्वाद दिए है, खैरागढ़ की जनता से यही उम्मीद करता हूँ।
की सभी का आशीर्वाद मुझे मिलेगा जिला अध्यक्ष घमंन साहू ने कहा कि भाई विक्रांत सिंह को प्रत्यशी बनाया गया है वही कांग्रेस सोच में पड़गये है कि किसको मैदान में उतारा जाय जो विक्रांत सिंह को टक्कर दे सके, यह वो चेहरा है, जो पूरे विधानसभा छेत्र की जनता पहचानती है, खैरागढ़ विधानसभा के लिए भाई विक्रांत सिंह का कोई नया चेहरा नहीं है, हमेशा सभी के साथ सभी के बीच में सभी के सुख-दुख में आते जाते रहे हैं।
मैं यही खैरागढ़ विधानसभा की जनता से निवेदन करने आया हूं की आप सभी अपना आशीर्वाद भाजपा के लाडले युवा प्रत्याशी भाई विक्रांत सिंह को दें, आने वाले चुनाव में भारी मतों से इनको विजय बनाएं वही मौजूद लीला राम साहू राकेश ठाकुर राकेश जायसवाल बबलू श्रीवास राकेश टंडन सुखर्जी निर्मलकर कृष्ण मानिकपुरी वही महिला मंडल अध्यक्ष उमा चौबे के साथ महिला संगठन की सभी महिला मौजूद थी ।
भाजपा के संमस्त कार्यकर्ता नेता की मौजूदगी रही कार्यक्रम वार्ड नो 5 समुदयभावन में हुआ नारे से आसमान गूंज रहा था तख्त बदल दो ताज बदल दो बईमानों का राज्य बदल दो विक्रांत सिंह ज़िंदाबाद नरेंद्र मोदी ज़िंदा बाद डॉक्टर रमन सिंह ज़िंदा बाद के नारों से गूंजायमान हो गया ।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्दीकी










