देश बढती महंगाई को लेकर युवा काग्रेंस ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका……!!

खैरागढ़ । युवा कांग्रेस ने दहन किया प्रधानमंत्री का पुतला बाजार अतरिया में देश मे बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी को लेकर और मणिपुर के हादसे को लेकर युवा कांग्रेस के लोगो ने बाजार अतरिया में जन अकोरोश रैली निकाल कर अपना आक्रोश जताया जिसमे शामिल हुई।

विधयाक योशोदा नीलाम्बर वर्मा कृषि उपज मंडी खैरागढ़ अध्यक्ष दशमत उत्तम जंघेल युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा भी शामिल हुए, वही युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी के नेर्तत्व में सेकड़ो युवाओ ने नरेन्द मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे।

और नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किये विधयाक योशोदा नीलाम्बर वर्मा ने अपने उद्धबोधन में कहा केंद्र सरकार झुटो की सरकार है आज देश के नोजवान पढ़ लिखकर बेरोज़गार घूम रहे है, महगाई सारी चार्म सीमा पर कर गई है, मणिपुर में जो महिलाओं के साथ हुआ है यह ऐसी घटना है जो देश के लिए शर्मनायक है, फिर भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना सीन तान कर चल रहे है।

वही मंडी अध्यक्ष दशमत उत्तम जंघेल ने कहा 9 सालो में देश के युवा बेरीज़गारी का शिकार हो गए सरकार के पास इनके लिए नॉकरी नही है, मंहगाई आसमान छू रही है, आम आदमी का जीना मुश्किल है, देश मे माँ बहनों की कोई इज़्ज़त नही है ।

आज देश के लोगो का सर शर्म से झुक गया मणिपुर के हादसे को लेकर जहां महिलाओं की जिस देश में पूजा की जाती है, वही मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाया गया और उनकी इज्जत से खिलवाड़ किया गया इस देश के लिए देश के प्रधानमंत्री के लिए सबसे शर्मनाक बात है, जिसको देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी आने वाले वक्त में इस देश की जनता इसका जवाब देगी युवा कांग्रेस ने कहा कि देश के युवा माँ बहनों का अपमान बर्दाश नही करेंगे जिसमे मोहसिन खान नदीम मेमन नरेंद्र वर्मा भी मौजूद थे।

आकाश शर्मा प्रदेश अध्यक्ष युवा काग्रेंस

जान आक्रोष रैली में कांग्रेस के नेता कार्यकता शामिल हुए गुलशन तिवारी जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस ने कहा मोदी जी की सरकार में महिलाओं का मान सम्मान खत्म हो गया इनके शासन काल में माँ बहनों के साथ जो किया गया यह देश की जनता के सब सामने है, 2024 में देश की जनता इनको जवाब देगी।

रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धिकी