एसडीएम से नाराज कोटवारों ने रैली निकाल कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…..!!

ख़ैरागढ़ । कोटवार संघ ने खैरागढ़ में SDM के खिलाफ प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया है। जिसमे कोटवार के नियुक्ति को गलत ठहराते हुए आगे चक्कजाम करने की चेतावनी दिया है।

कोटवार एसोसियेशन ऑफ छतीसगढ़ जिला इकाई खैरागढ़ छुईखदान गंडई ने प्रदर्शन कर रैली निकली एवम नारेबाजी करते रैली कलेक्टर कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौपते कहा की अनुविभागिय दण्डाधिकारी को कोटवार नियुक्ती का स्थाई आदेश परित करने का अधिकार नहीं है।

कोटवार संघ
टंकेश्वर साहू अपर कलेक्टर

फिर भी गलत तरिके से नियुक्ति आदेश दिया है,वही ज्ञापन के बाद अपर कलेक्टर टंकेश्वर साहू ने कहा की कलेक्टर नाम कोटवार संघ ने ज्ञापन दिया है,जिसपर उन्होंने कोटवार के परिवार को नियुक्ति की मांग किये है जिस पर कलेक्टर को अवगत करा उचित कार्यवाही करेंगे।

रिपोटर – राशीद जमाल सिद्दीकी