गंडई के राजा लाल टारकेश्वर शाह खुशरो ने आवेदन दे कर खैरागढ विधानसभा से की दावेदारी………

गंडई। लाल टारकेश्वर शाह खुशरो प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य है, और कांग्रेस आदिवासी के प्रदेश उपाध्यक्ष है ,आदिवासी समाज के भी प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर है वही श्री खुशरो 84 गाँव की ज़मीदारी भी थी, खुशरो ने कहा हमेशा इस नगर की उपेछा की गई है, जब हम मध्यप्रदेश में थे, उस वक्त वीरेंद्र नगर विधान सभा छेत्र था जबभी मीका नही मिला 23 साल हो गए है।

छत्तीसगढ़ को अब खैरागढ विधानसभा छेत्र है और यह बहुल्य आदिवासियों का वन अंचल छेत्र है जो कि निर्णायक वोट होता है श्री खुशरो एक बड़ा चेहरा हो सकते है खैरागढ़ विधानसभा के लिये गंडई से एक मौका मिलना चाहिए मेने भी अपना आवेदन दिया हूँ।

ब्लॉक अध्यछ को पार्टी के आला कमान पर पूरा भरोसा है, मुझे वही देखा जाए तो गंडई कृषि उपज मंडी का अध्यक्ष था, उस वक्त जब जोगी जी मुख्यमंत्री थे, मेने गंडई को 30 बेड हॉस्पिटल की मांग करी जो मिला वही कृषि उपज मंडी भी मेरे प्रयास से मिला है, और जब भपेश बघेल मुख्यमंत्री बने गंडई में आदिवासी सम्मेलन में आये तो मंच से मैने गंडई को तहसील के दर्ज दिया जाए।

कि मांग की जो उसी वक़्त गंडई को तहसील की घोषणा भुपेश बघेल ने की हर चुनाव में मैने अहम भूमिका निभाई है, इस बार गंडई से प्रत्यशी अगर मुझे मौका पार्टी देती है तो चुनाव भारी मतों से जीत कर आयुगा अब उपेक्षा नही हर चुनाव में मैने पूरी ईमानदारी से कार्य किया हूँ।

टंकेश्वर शाह खुशरो

यह मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी हो या उप मुख्यमंत्री ts बाबा हो या फिर कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर भाई या रविंद्र चौबे हो प्रभारी मंत्री अमरजीत सिंह भगत आबकारी मंत्री का वासी लखमा सभी ध्रुव भवन में आए हैं। और यहां पर बड़े से बड़ा कार्यक्रम करवाया गया है आज मैं भी खैरागढ़ विधानसभा से अपनी दावेदारी कर रहा हूं ,उम्मीद करता हूं कि सभी मेरे बारे में सोचेंगे

रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्दीकी