खैरागढ़ । पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (आई.पी.एस.) की निर्देशन में थाना खैरागढ़ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 05 घंटे के अंदर किया आरोयों को गिरफ्तार जबरदस्ती घर में घुसकर हाथ पैर बांध कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गया, गिरफ्तार आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा गया जेल ।

थाना खैरागढ़ को प्रार्थिया ने लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 21.08.2023 के 06.30 बजे माॅ काम करने गई थी घर में आकेली थी आंगन में बर्तन मांज रही थी।
तभी गांव के ही रहने वाले आरोपी टिकेश्वर वर्मा पिता कुरंजन वर्मा उम्र 22 वर्ष साकिन कोडेनवागांव घर में जबरदस्ती घुसकर मुंह दबाकर और खिचते हुए टीवी वाले कमरे में ले जाकर मुंह में कपड़ा ठुसकर जान से मारने की धमकी देते हुए पलंग में हाथ पैर को सस्सी से बांध कर लगातार 04 दुष्कर्म किया इस दौरान चिल्लाने की कोशिश की किन्तु मुंह में कपड़ा डला होने से चिल्ला नही पायी बाद हाथ पैर में बंधे कपडे को खोलकर इस बारे में किसी को बतायी तो जान से मारने की धमकी देते हुए दरवाता बंद कर बाहर की कुंडी बंद कर दिया ।
पीडिता कपडे पहन कर दरवाजे के पास आकर चिल्लायी तो पडोस में रहने वाले ने दरवाजा खोली तब घटना के बारे में माॅ को बतायी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 368/23 धारा 450,342,376(2)(एन) भादवि0 पंजीबद्ध किया गया है।
मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराने बाद पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (आई.पी.एस.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लालचंद मोहले के निर्देशन मे एव थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास नेतृत्व में एक टीम गठीत कर आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने निर्देशित किया गया।

टीम द्वारा निर्देश प्राप्त कर लगातार आरोपी के पतासाजी में जुट गयी इसी तथा आरोपी के घर में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर अरोपी टिकेश्वर वर्मा पिता कुरंजन वर्मा उम्र 22 वर्ष साकिन कोडेनवागांव को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर तब पुरे मामले का खुलासा करते हुए जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी थाना खैरागढ़ निरीक्षक राजेश देवदास, शक्ति सिंह, डीएसपी प्रतिभा लहरे सियाराम धु्रव, रम्हू धुर्वे, प्रदीप यादव, आरक्षक लक्ष्मण साहू, मणिशंकर वर्मा शैलेन्द्र पटेल तिजन डहरिया का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्दीकी-










