खैरागढ़। आज बाजार अतिरिया में भाजपा के युवा प्रत्याशी विक्रान्त सिँह का जोरदार स्वागत किया गया बजे गाजे और नारेबाजी के साथ वही भाजपा प्रवेश लछ्य 1111 चलो संगवारी भाजपा के संग जुड़बो अभियान इस अभियान में 1800 युवा महिला कार्यकता भारी संख्या में जुड़े है।
विक्रांत सिंह ने अपना चुनावी दौरा शुरू कर दिया है, अब नारे लग रहे तख्त बदल दो ताज बदल दो बईमानों का राज्य बदल दो भाजपा के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है ,जब से विक्रांत सिंह को भाजपा ने खैरागढ से प्रत्याशी की घोषणा की है।

लगातार जान सम्पर्क शुरू हो चुका है विक्रांत जी सभी से आशीर्वाद ले रहे है ,देखा जाए तो कांग्रेस को काफी सोचना पड़ेगा, कि वो किस को प्रत्याशी बनायेगे फील हाल जो दिख रहा है कि विक्रांत सब पर भारी पड़ सकते है ,कांग्रेस की चूक खैरागढ़ फिर भाजपा के हाथ मे विक्रांत सिंह का साफ कहना है, आप लोगो का कोई काम नही रुकेगा मेरा दरवाज़ा हर वकत आप सभी के लिए खुला मिलेगा ,आप सभी मुझ पर भरोसा कर सकते है ।
आप सभी पूरे क्षेत्र के लोग मेरे परिवार का हिस्सा हो बस एक बार आप सभी का आशीर्वाद चाहिए आपका बेटा आपका भाई को विजय प्राप्त हो बस यही आशीर्वाद आप सभी से लेने आया हूं, वही कार्यकर्तओं के नारे से आसमान गूंज रहा था, खैरागढ़ का विधयाक कैसा हो स्वागत करेंगे ,लोगो का भरपूर साथ और आशीर्वाद भी मिलेगा।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्दीकी










