विक्रांत सिंह को प्रत्याशी बना कर भाजपा ने जातिवाद खत्म किया …

गंडई । आगामी खैरागढ़ विधानसभा में हमेशा जातिवाद के आधार पर दोनों दलों द्वारा जाति आधारित प्रत्याशी बनाया जाता रहा है, परंतु इस बार की विधानसभा में भाजपा ने जातिवाद की राजनीति समाप्त कर सामान्य वर्ग से जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है ।

जहां अब कांग्रेस को भी जातिवाद से निकलकर अन्य जाति पर दाव लगाना चाहिए क्षेत्रीय संतुलन के अनुसार खैरागढ़ विधानसभा विकासखंड में विमुक्त है, जहां खैरागढ़ विकासखंड में 52 पंचायत एवं एक नगर पालिका एवं छुईखदान विकासखंड के 107 पंचायत एवं दो नगर पंचायत मतदाताओं के बहुलता में छूईखदान विकासखंड में 65% मतदाता एवं 35% खैरागढ़ विकासखंड में होंगे जहां स्पष्ट करना चाहूंगा ।

विकासखंड छुईखदान में जो जातिवादी राजनीति में कांग्रेस से गिरवर जंघेल विजय हुए, मोतीलाल जंघेल चुनाव हारे थे अब कांग्रेस को भी जातिवाद की राजनीति छोड़कर खैरागढ़ विधानसभा में गैर जाति वर्ग से प्रत्याशी बनाने से लाभ होगा।

खैरागढ़ से नगर पालिका अध्यक्ष मीरा गुलाब चोपड़ा ,संजय महोदय नगर पंचायत अध्यक्ष एवं गंडई एवं साल्हेवारा से ममता राजेश पाल जिला पंचायत सदस्य एवं छुईखदान विकासखंड जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार जिसका पारिवारिक पृष्ठभूमि में उनके परिवार से लगातार नगर पंचायत ,जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत में अभी तक काबिज है।

एवं गंडई व साल्हेवारा क्षेत्र में एक बार भी राष्ट्रीय पार्टी द्वारा प्रत्याशी नहीं बनाया गया है यदि कांग्रेस से नीना विनोद ताम्रकार को प्रत्याशी बनाया जाता है तो जीत निश्चित होगी।

रिपोटर राशीद जमाल सिद्दीकी