खैरागढ़। कृषि उपजमंडी खैरागढ़ अध्यक्ष श्री मति दशमत उत्तम जंघेल ने की दावेदारी की खैरागढ़ विधानसभा से देखा जाए तो श्रीमति दशमत उत्तम जंघेल खैरागढ़ कृषि उपजमंडी की अध्यक्ष है ,वर्तमान में लोधी समाज मे एक अच्छी पकड़ भी रखती है हर समाज के लोगो से मिलना जुलना भी है, इनका सभी अच्छे संबंध है ।


राजनीति में एक अच्छी पकड़ भी रखती है, चाहे वनांचल हो या पूरा विधानसभा क्षेत्र सभी इनको अच्छे से जानते है, वैसे तो कांग्रेस में एक लम्बी लाइन लगी है दावेदारों की जहाँ भाजपा ने खैरागढ से अपना उमीदवार विक्रांत सिंह को बनाया है।


कांग्रेस को अब बहुत सोचना पड़ेगा किस को प्रत्याशी बनाया जाए जो इस पर कब्ज़ा बनाये रखे ऐसे में दशमत उत्तम जंघेल का ही चेहरा दिख रहा है, जो भाजपा को कड़ी टक्कर दे सकती है।


देखा जाए तो इनके पति उत्तम जंघेल राजनादगांव खैरागढ मोहला मानपुर लोधी समाज के जिला अध्यक्ष भी है वही कांग्रेस किसान मोर्चा के प्रदेश महा मंत्री के पद पर है कांग्रेस के लिए एक मजबूत प्रत्याशी हो सकती है ,श्रीमंति दशमत उत्तम जंघेल
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्दीकी










