……..19 अगस्त को नगर निगम ऑडिटोरियम में तेजस्विनी मातृशक्ति सम्मेलन का होगा आयोजन

रायगढ़ । रायगढ़ नगर निगम ऑडिटोरियम में आगामी 19 अगस्त को रायगढ़ व सारंगढ़ जिले के मातृशक्तियो का एक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिस सम्मेलन में भारतीय समाज में महिलाओं की भूमिका पर आयोजित केंद्रित रहेगा, जिसमें पूरे देश से आए वक्ताओं द्वारा समाज में मातृशक्ति की अहमियत को एक विस्तृत चर्चा के द्वारा बताया जायेगा।

भारतीय सभ्यता विश्व की सबसे प्राचीनतम् सभ्यता है। इस सभ्यता में महिलाओं को देवी के स्वरूप में पूजे जाने की अवधारणा है, जिसका प्रमाण हमारे पूजा पद्धत्ति में भी मिल जाता है, इन्हें मात्र शक्तियों का एक विशाल सम्मेलन 18 और 19 तारीख को रायगढ़ में होने जा रहा है इस सम्मेलन के पहले दिन उद्घाटन के बाद वीरांगनाओं का प्रदर्शन रहेगा।

जिसके अगले दिन कई सत्र में उद्बोधन कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक चलेगा, जिसमें बाहर से आए कई वक्ता महिलाओं को उनके अधिकार एवं आम जीवन में उनके साथ होने वाले अत्याचार के विषय में बताते हुए उन्हें जागरूक किया जाएगा।

आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस कार्यक्रम में महिलाओं की काफी संख्या आने की संभावना है,जिस कार्यक्रम का सीधा उद्देश्य उसी गौरव को पुनः प्रतिस्थापित करने के दिशा में यह मातृशक्ति सम्मेलन की प्रथम कड़ी है ,और भारतीय संस्कृति के भाव को समझकर नए भारत के निर्माण में ये कार्य आगामी भविष्य में मील का पत्थर सिद्ध होगा।