साहित्य अर्पण (अंतर्राष्ट्रीय काव्य मंच ) की छत्तीसगढ़ शाखा के तत्वाधान में आयोजित (काव्य गोष्ठी कौशल की बात ) की तृतीय काव्य गोष्ठी का आयोजन को स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर किया गया, राष्ट्रप्रेम और उत्साह की सहज प्रवाहित धारा के साथ कार्यक्रम का श्रीगणेश छत्तीसगढ़ साहित्य अर्पण की अध्यक्षा सोनिया गोयल द्वारा किया गया।


कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में आदरणीय रामसाय श्रीवास आमंत्रित थे, जो कि छत्तीसगढ़ अंचल के ख्यातिलब्ध साहित्यकार हैं,कार्यक्रम के मुख्य आतिथ्य आदरणीय राजकुमार खाती जी आमंत्रित थे, आप राष्ट्रीय स्तर पर वेटलिफ्टिंग में पदक विजेता रहे हैं, और साथ ही साहित्य सृजन में भी संलग्न हैं।


अतिथियों के सत्कार उपरांत संचालक समरनाथ मिश्र ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर मां भारती से याचना की कि भारत देश विश्व में सिरमौर बने,तदुपरांत कार्यक्रम में प्रथम काव्य पाठ हेतु सुश्री सुकांति जायसवाल को आमंत्रित किया गया।


आपने अपने गीत से एक ओर जहां बलिदानियों का स्मरण कर करुण रस जगाया तो दूसरी ओर वीर रस के साथ युवाओं को राष्ट्रसेवा में लगने का आह्वान भी किया।
अगली कड़ी में नवोदित रचनाकार रामराज नायक ने देश की सियासत के नैतिक पतन और युवा व्यथा को अपनी कविता में उद्धृत किया।
वरिष्ठ साहित्य सेवी अनुपमा शर्मा ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं संग अतिथियों को भी प्रभावित किया, आयोजन की गरिमा को बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि खाती ने भी काव्यपाठ कर श्रोताओं को मुग्ध कर दिया। अध्यक्षा सोनिया गोयल ने भी अपने काव्यपाठ से मंच को देशप्रेम से सराबोर कर दिया।

छंदमुक्त विधा की रचना सुरीले कंठ से कितना चमत्कृत कर सकती है यह सभी ने अनुभूत किया। ‘कर्म की प्रधानता ‘ को उल्लेखित करती हुई, कुंडलियों का वाचन कर विशिष्ट अतिथि श्रीवास ने श्रोताओं को विभोर भी किया और प्रेरित भी भावों के शीर्ष पर पहुंच रहे, आयोजन को लोकप्रिय कवि अमिताभ दीवान ने अपने मीठे मुक्तकों से और ऊंचाई प्रदान की।

अतिथिद्वय ने सभी कवियों की रचनाओं को मनःपूर्वक सुना और अपनी सुंदर टिप्पणियों से रचनाकारों का उत्साहवर्धन किया,स्वातंत्र्यपर्व पर आयोजित इस काव्य गोष्ठी के मंच से विभिन्न माध्यमों से जुड़े श्रोताओं, दर्शकों द्वारा दिए गए बहुमुल्य टिप्पणियों में से कतिपय का उल्लेख करते हुए संचालक द्वारा आभार ज्ञापित किया गया।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में अध्यक्ष ने सभी सम्मिलित कविजनों और अतिथियों का आभार ज्ञापन किया और सभी देशवासियों को शाखा की ओर से ७७वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं,”हिंदी भाषा” की आरती के साथ यह गरिमामय गोष्ठी संपन्न हुई।










