खैरागढ़ से विक्रांत सिंह होगें भाजपा के उम्मीदवार समर्थकों ने फटाके फोड मिठाई बाटकर किया खुशी का ईजहार…!!

खैरागढ़ । खैरागढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा में टिकट के लिए चल रही कस्मकस दूर हो चुकी है भारतीय जनता पार्टी ने विक्रांत सिंह का नाम फ़ाइनल कर दिया है,मिली खबर के अनुसार लगभग सभी विधानसभा में नाम की लिस्ट बन चूका है,जिसमे 21 की सूची जारी कर दिया है।


ख़ैरागढ़ छुईखदान गंडई में समर्थको द्वारा फटाका फोड़े और मिठाई बाट कर खुशी मनाई विक्रांत सिंह जी 20 साल का इंतेज़ार खत्म हुआ, और अब खैरागढ़ से चुनाव विधानसभा का लड़ेंगे भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है, चुनाव को लेकर हर तरफ नारे लग रहे है।

विक्रांत सिंह भाजपा खैरागढ़ उम्मीदवार

विक्रांत सिंह ज़िंदा बाद के अब इंतेज़ार है, कांग्रेस किस पर अपना दांव खेले गी यह देखना है जीवन दास रात्रे अनिल अग्रवाल राकेश ताम्रकार राकेश ठाकुर रवि भवनानी लीला राम जंघेल राजेश मेहता दिनेश भट संमस्त कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई दी और खैरागढ़ विधानसभा चुनाव हम जितेंगे

रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धिकी