गंडई । छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग स्थापना दिवस के मौके पर द्वितीय सत्र में कटंगी-गंडई निवासी कमलेश प्रसाद शर्माबाबू की छत्तीसगढ़ी मुक्तक संग्रह "उटका पुरान" का विमोचन किया गया ।


छत्तीसगढ़ के मूर्धन्य साहित्यकार डाँ. परदेशी राम वर्मा, डाँ. पीसी लाल यादव, डाँ.अनिल भतपहरी, डाँ. सेवक राम बांधे, डाँ.सविता मिश्रा,श्री मीर अली मीर के करकमलो से यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ |

इसके पहले कमलेश प्रसाद शर्माबाबू को खादी पंछा एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित भी किया गया,इस कार्यक्रम के पहले सत्र में कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन अमरजीत सिंह भगत, संस्कृति मंत्री कुंवर निषाद भी उपस्थित थे |


पहले सत्र में राजभाषा आयोग द्वारा प्रकाशित पुस्तकों का विमोचन किया गया आयोजन में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के समन्वयक सहित अनेक वरिष्ठ साहित्यकारों एवं छत्तीसगढ़ी में एम. ए. डिग्रीधारी छात्र छात्राओं ने भी हिस्सा लिया |
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्दीकी










