छुईखदान । जिला केसीजी अंतर्गत छुई खदान मुख्यालय में आजादी का महापर्व स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, मुख्य कार्यक्रम हाईस्कूल मैदान में संपन्न हुआ जहां पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती नीना. विनोद ताम्रकार ने ध्वजारोहण किया।

नगर में 77वां राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जनपद कार्यालय छुई खदान वाह मुख्य समारोह स्थल हाईस्कूल मैदान में ध्वजारोहण जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार ने किया,वहीं नगर पंचायत एवं शहीद गार्डन में ध्वजारोहण नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पार्तिका संजय महोबिया ने किया।

विभिन्न शासकीय एवं गैर शासकीय स्कूलों के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई जो नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए शहीद स्मारक स्थल पहुंची।

नगर के विभिन्न शासकीय एवं गैर शासकीय संस्थाओं में ध्वजारोहण संस्था प्रमुखों द्वारा किया गया. स्थानीय तहसील कार्यालय में ध्वजारोहण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रेणुका रात्रे ने किया, शहीद स्मारक स्थल पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पार्तिका संजय महोबिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया. अतिथियों द्वारा शहीद शहीद स्मारक स्थल पर पुष्प अर्पण श्रद्धांजलि दी गई।

हाई स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिथि द्वारा ध्वजारोहण पश्चात गुब्बारे व शांति के प्रतीक कबूतर छोड़े गए. बच्चों ने आकर्षक मार्च पास्ट व व्यायाम कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

बच्चों द्वारा प्रस्तुत की जा रही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा, विभिन्न अधिकारी कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए स्त्री प्रदान किया गया. इसके पूर्व विभिन्न शासकीय शासकीय भवनों तथा साथ ही जय स्तंभ स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया था.
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्दीकी










