रायगढ़ । आजादी का 77 वा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर में आज हर जगह ध्वजारोहण किया गया,कई कार्यक्रम में भी आयोजित किये गये, लेकिन आम आदमी पार्टी के शहर अध्यक्ष गोपाल बापोडिया ने अपने साथियों के साथ शहर में महापुरुषों की प्रतिमा में जा कर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।


आम आदमी पार्टी के शहर अध्यक्ष गोपाल बापोडिया ने कहा कि इन की वजह से हम आज आजादी की 77 वा जश्न मना रहे हैं,देश को आजाद करने में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं



गोपाल बापोडिया और साथियों ने महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, बाबा साहेब अंबेडकर, शहीद भगतसिंह के साथ महाराज चक्रधर सिंह की प्रतिमा मे जा कर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।


उक्त कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष राजेंद्र एक्का , लोकसभा सचिव राजीव रतन गुप्ता , प्रदेश उपाध्यक्ष (किसान मोर्चा)लल्लू सिंग ,जिला इवेंट इंचार्ज अरुण अग्रवाल, जिला अध्यक्ष ( st विंग)आरिफ खान , पुसौर ब्लाक अध्यक्ष भीमदास महंत , विनोद महंत , गौरी चौहान, जितेंद्र भारती एवम अन्य क्रान्तिकारी साथी मौजूद थे










