गंडई । 77 वा स्वंत्रता दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया स्कूल के बच्चो ने निकाली प्रभात फेरी मेन रोड से होते हुए गंडई के मेन चोक पर पोहचे रास्ते भर भारत माता की जाय वन्दे मातरम के नारे से आसमान गूंज रहा था वही गंडई पंडरिया में गंडई के राजा लाल टारकेश्वर शाह खुशरो ने ध्वजारोहण किये नगर पंचयात में उपाध्यक्ष जावेद खान ने ध्वजारोहण किया।

गंडई मेन चौक पर नगर पंचयात अध्यक्ष चेतन देवांगन ने ध्वजारोहण किया संमस्त नगर वासियो ने तिरंगे को सलामी जी वही लाल टारकेश्वरशाह खुसरो नारायण शर्मा मोहम्मद अय्यूब कुरैशी सभी ने अपने उद्धबोधन में आज़ादी के मायने किया है ।

यह बताये आज़ादी कोई भीख में नही मिली हमारे पूवर्जों ने अपने सीने पर गोली खा कर फाँसी के फंदे पर लटक कर शहीद हुए है तब हमें आज़ादी मिली है गंडई मेन चोक स्कूल के बच्चों से बहुत खूबसूरत लग रहा था नगर पंचयात अध्यक्ष ने अपने उद्धबोधन में सभी को 77 वे स्वंत्रता दिवस की बधाई दिए ।

वही नगर का विकास 7 करोड़ का हो चुका है 3 करोड़ का और हो गा मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी रहते हुए नगर में विकास की कोई कमी नही होगी वही मुख्यमंत्री का वाचन संदेश पढ़ कर सुनाएं वही सतीश सिंधानिया ने मंच संचालन किया ।

संमस्त पार्षद गण नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत कर्मचारी एवं समस्त नगर वासी मौजूद थे वही कृषि ऊपज मंडी में अध्यक्ष संजीव सिंह चंदेल जी ध्वजारोहण किये, वन विभाग में sdo किया pwd सब इंजीनियर बंधे ने किया ।

वही कार्यक्रम में पूर्व नगर पंचयात अध्यक्ष टेकन देवांगन श्री मंती रुक्मड़ी देवांगन पार्षद दीलीप ओगरे भिरगेश यादव डॉक्टर चतुर्वेदी लियाकत अली क्रन्ति ताम्रकार सूरज नामदेव अनिल अग्रवाल राकेश ताम्रकार मोहसिन खान अमित टंडन असरफ सिद्दीकी हसन खान पवन अग्रवाल हबीब भाई ज्ञानचंद जैन
रिपोटर राशीद जमाल सिद्दीकी










