बिना कोर्ट के आदेश के अब पूरी तरह चालू नहीं हो पाएगा मीना बाजारआनन फानन में आंशिक रूप से प्रारम्भ कर दिया गया…….!!

रायगढ़। मौदहापारा स्थित निजी भूुमि में लग रहे मीना बाजार काफी मशक्कत कर अनुमति तो हासिल कर लिया, लेकिन अब इसमें कोर्ट के स्टे आर्डर के बाद फिर से विवादों में घिर गया है और अब तो बिना कोर्ट के आदेश के पूरी तरह से यह चालू भी नहीं हो पाएगा।
पिछले माह भर से मीना बाजार के के अनुमति के आवेदन के बाद शहर में कई तरह की चर्चाएं चल रही थी।

शुरूआत में तो नगरीय निकाय के पार्षदों ने भी आपत्ति कर दिया था, लेकिन बाद में किसी तरह से मीना बाजार लगाने के लिए अनुमति दे दिया गया,मीना बाजार के अनुमति को लेकर शहर में कई तरह की चर्चाएं पिछले माह भर से सुनने को मिल रहा था, इस बार बने माहौल को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि इस बार मीना बाजार नहीं लगेगा, लेकिन एकाएक अंतिम दौर में अनुमति दे दिया गया,मीना बाजार को मिले अनुमति के विरोध में हाईकोर्ट में एक याचिका पिछले दिनों दायर किया गया।

रीट पीटिसन नंबर ३६०७/२०२३ में सुनवाई करते हुए ११ अगस्त को कोर्ट ने अंतरिम आदेश किया है,जिसमें आगामी सुनवाई तक यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया गया है, उक्त आदेश की भनक लगने के बाद एसडीएम गगन शर्मा के निर्देश पर तहसीलदार, लोमेश मिरी, पटवारी व आरआई की टीम ने गुरूवार को मीना बाजार पहुंचकर पंचनामा तैयार किया जिसमें प्रबंधन ने तीन झूला चालू होने की बात कही है।

पंचनामा तैयार करने के बाद कोर्ट के आदेश का पालन करने निर्देश दिया गया है। फिलहाल कोर्ट ने आगामी सुनवाई अगले सप्ताह नियत किया है।
ये दिया गया हैं, तर्क दायर याचिका में पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह न होना बताया गया है, साथ ही मीना बाजार के कारण उक्त मार्ग में आवागमन भी प्रभावित होगा, इसके अलावा अन्य कई बिंदु रखे गए हैं। साथ ही उसमें बताया गया है, कि अनुमति देने के लिए बाईंपास कर रिपोर्ट पेश किया गया है।


क्या दिया गया है निर्देश

कोर्ट के आदेश का पालन कराने के लिए गई टीम ने प्रबंधन के बताए अनुसार तीन झूले के अलावा शेष झूलों को सुनवाई पूरी होने तक चालू न करने के लिए कहा है वहीं अंदर के स्टॉल भी पूरी तरह से चालू नहीं हुए हैं जिसके कारण उक्त आदेश से स्टॉल व अन्य शो भी प्रभावित होने की बात कही जा रही है।

आनन-फानन में किया गया चालू
शुक्रवार को कोर्ट से आदेश जारी होने के बाद आनन-फानन में मीना बाजार का शुभारंभ कर दिया गया। इसके चालू होने की सूचना शुक्रवार को शाम सोशल मीडिया में भी डाला गया था, हांलाकि प्रशासन को प्रबंधन ने अपने बयान में पूर्व से मीना बाजार चालू करना बताया है।