भुपेश है, तो धोका है, भाजपा के लोगो ने नारा लगाया,हम अपना सम्मान मांगते नही किसी से भीख मांगते……!

खैरागढ़/छुईखदन। शहीद नगरी छुईखदान में गिरीश देवांगन, अध्यक्ष छ.ग. मिनरल डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन के मुख्य आतिथ्य और विधयाक योशोदा नीलाम्बर वर्मा के सामने पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गिरिराज और उनके साथियों ने नगरपंचायत के सामने जम कर नारे बाज़ी की और नगर के विकास को लेकर मोर्चा खोला भाजपा के लोगो का कहना था, उप चुनाव में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल कहा था।

खैरागढ़ छुईखदान और गंडई को जिले की सौगात देता हूं सभी ने वोट दिए फिर आज कियो ना इंसाफी की जा रही है यह सौतेला पन कियो विभागो का बटवारा भी बराबर से किया जाए खैरागढ़ ही कियो छुईखदान और गंडई का भी अधिकार है, अपना हक लेने का हमे अपना हक चाहिये कोई भीख नही यह शहीद नगरी है, हमारे पूर्वजो ने अपने सिने पर गोली खाई है, और शहीद हुए है।

आज भी हर युवा अपने हक़ के लिए सीने पर गोली खाने को तैयार है इस नगर को बराबर का हिस्सा चाहिये भाजपा के सभी लोग ताप्ती धूप में घंटो नारेबाजी करते रहे मगर गिरीश देवांगन को टाइम नही मिला उनकी बात सुनने का विधयाक योशोदा नीलाम्बर वर्मा ने जाकर बात करी और कहा आप लोग धीरज रखे ।

गिरिराज पूर्व अध्यक्ष
पार्तीका संजय महोबिया अध्यक्ष नगर पंचायत

सभी के सहमति से विभाग तीनो जगह दिया जायगा अभी किसी भी विभाग का बटवारा नही हुआ है,गिरिराज और उनके साथियों ने विधयाक को बोल दिए जितना खैरागढ़ उतना ही छुईखदान और गंडई का भी अधिकार देने होगा।

रिपोर्ट राशीद जमाल सिद्दीकी