रायगढ़। चुनाव को कुछ ही महिने शेष रहे गये हैं ,ऐसे में सभी पार्टियां अपनी अपनी पार्टी को मजबूत करने के साथ साथ जनता को अपनी पार्टी की उपलब्धियों को बताने जुटी हुई हैं ।

आज रायगढ़ जिले में आम आदमी पार्टी ने जिला सह सचिव गोपाल बापोडिया को शहर अध्यक्ष बनाया है, आपको बता दें कि गोपाल बापोडिया आम आदमी पार्टी के सक्रिय युवा नेता हैं , गोपाल बापोडिया शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी खासी पैठ रखते इसी बात को देखते हुए पार्टी उन पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें शहर अध्यक्ष पद दिया है।

गोपाल बापोडिया की नियुक्ति से शहर के युवाओं में काफी उत्साह हैं वहीं आम आदमी पार्टी के साथियों ने गोपाल बापोडिया की नियुक्ति की खबर जैसे ही मिली तो पटाखे फोड मिठाई बाट कर खुशी का इजहार किया, साथ कई साथी उनके कार्यालय पहुंच कर बधाई व शुभकामनाएं दी
वहीं नियुक्ति के बाद श्री बापोडिया ने कहा कि पार्टी ने मुझे जो जवाबदारी दी हैं, उस पर मैं खरा उतरने की पूरी कोशिश करुंगा ।










