युवाओ ने ठाना है भुपेश को फिर लाना है भुपेश है तो भरोसा है:- गुलशन तिवारी…..!!

गंडई । युवा कांग्रेस ने नगर पंचायत सभा ग्रह में बैठक रखी जिसमे शामिल हुए जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन मोहसिन खान दिलीप ओगरे अमित टंडन असरफ सिद्दीकी बैठक में युवाओ ने संकल्प लिए भुपेश बघेल को फिर से लाना है वही भुपेश सरकार की हर योजनाओ को घर घर तक पुहचना है कोई भी वक्ती योजनाओ से न छुटे भुपेश सरकार की योजनाओं का सभी को लाभ मिलना चाहिये।

वही गुलशन तिवारी ने कहा 15 साल भाजपा की सरकार रही है ,ना किसान खुश था न आम जनता आज प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है ,किसानों जे चेहरे पर मुस्कुराहट है ,आम नागरिक खुश पूरे प्रदेश में विकास ही विकास हुआ है

गुलशन तिवारी अध्यक्ष युवा कांग्रेस

भुपेश है तो भरोसा है राज्य में फिर भुपेश बघेल को लाना है कांग्रेस की सरकार बनना है युवाओ ने कहा इस बार 75 पर बनेगी कांग्रेस की सरकार इसमे मौजूद आशीष देवांगन विक्की टंडन कन्हया कुर्रे आयूष नामदेव तुलसी रात्रे निप्पू रजक आकिब खान लाता देवांगन संगीता झरिया समस्त युवा कांग्रेस

रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्दीकी