सीएम भूपेश बघेल ने कहा भाजपा ने हमेशा किसानों को ठगने का काम किया है….!!

राजनांदगांव । प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल आज अपने दौरे पर जिले के ढूमरडीह कला एवम सेमरा दैहान पहुचे सीएम ने सेमरा दैहान में ठाकुर प्यारेलाल सिंह के प्रतिमा अनावरण किया और ढूमरडीह में आयोजित किसान-मजदूर सम्मेलन में शामिल हुए सीएम ने जिले के 93 करोड़ 61 लाख 75 हजार रूपए की लागत के 112 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया,साथ ही शासन द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्तिव 538 हितग्राहियों को 1 करोड़ 16 लाख रूपए की सामग्री करेंगे वितरित किया,इस दौरान कांग्रेस के विधायक एवम जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मोवजूद रहे।

सीएम भूपेश बघेल आज जिले के प्रवास पर रहे, मुख्यमंत्री द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठाकुर प्यारे लाल सिंह के जन्मस्थली ग्राम सेम्हरादैहान में ठाकुर प्यारेलाल सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया, ग्राम डुमरडीहकला में किसान-मजदूर सम्मेलन में सीएम ने 93 करोड़ 61 लाख 75 हजार रूपए की लागत के 112 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया ।

जिसमें 57 करोड़ 37 लाख 78 हजार रूपए की लागत के 98 विकास कार्यों का भूमिपूजन तथा 36 करोड़ 23 लाख 97 हजार रूपए की लागत के 14 विकास कार्यों का लोकार्पण किया ।साथ ही शासन की संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 538 हितग्राहियों को 1 करोड़ 16 लाख 15 हजार रूपए की सामग्री का वितरण किया।

भूपेश बघेल मुख्यमंत्री


सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार 6 सौ रुपए प्रति क्विंटल धान पर घाटा खा रही है। सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है। केंद्र सरकार का चावल खरीदी को लेकर कोई स्पष्ट रवैया नहीं है। भाजपा ने हमेशा से किसानों को छलने का काम किया है। छत्तीसगढ सरकार 20 अगस्त को धान की दूसरी किश्त भी जारी करने जा रही है, हम किसान के हर सुख – दुख में उनके साथ खड़ी हैं। हमने चार माह में 112 करोड़ बेरोजगारी भत्ता युवाओं को दिया है। सरकार पहली बार छत्तीसगढ़ में 10 अंग्रेजी महाविद्यालय खोलने जा रही है। राजनांदगांव जिले की बहू चर्चित बंद बीएनसी मिल खोलने की मांग को लेकर सीएम ने कहा कि जुट बरदाना कंपनी से सरकार बातचीत कर रही है।

रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्दीकी