बिलासपुर में आयोजित हुई ,छत्तीसगढ़ प्रान्त अग्रवाल सम्मेलन की कार्यकारिणी मैं प्रदेश भर से जुटे अग्र बंधु

बिलासपुर । अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, छत्तीसगढ़ प्रान्त की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक आज बिलासपुर जिला इकाई के आतिथ्य में एवं प्रदेश अध्यक्ष संतोष अग्रवाल की अध्यक्षता में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई,बैठक में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग , विशिष्ठ अतिथि कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त व बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश चेयरमैन हनुमान प्रसाद अग्रवाल , प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष बेनीप्रसाद गुप्ता उपस्थित रहे, बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश के लगभग 20 जिलों के अध्यक्ष व महामंत्री सहित सभी प्रदेश पदाधिकारी शामिल हुए।

अतिथियों के सम्मान-सत्कार पश्चात, प्रदेश अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया उन्होंने अपने स्वागत भाषण में समस्त अग्र जन को भगवान अग्रसेन की गाथा का घर-घर प्रचार एवं समाज की एकता के लिए हमेशा तत्पर रहने पर बल दिया स्वागत भाषण पश्चात बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ की गई। प्रदेश महामंत्री आनंद बेरीवाला ने अपने प्रदेश की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने अपने सम्बोधन में कहा कि व्यापारी देश के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभो में से एक है, उसे भी जीने का पूर्ण अधिकार है, सरकार को देश में व्यापारी वर्ग की सुरक्षा भी सुनिश्चित करनी चाहिए, देश में होने वाली अप्राकृतिक घटनाओं में एवं असामाजिक तत्वों द्वारा की गई हिंसा में व्यापारी का कोई लेना-देना नही, फिर भी व्यापारी को ही जान-माल की हानि उठानी पड़ती है, हमारी सरकार से मांग है कि व्यापारी को सामाजिक सुरक्षा का प्रबंध करना चाहिए और बैठक में नूह-मेवात में हुई हिंसा की निंदा की गई और निर्दोष व्यापारियों को हुए करोड़ो के नुकसान का मुआवजा देने की मांग उठाई गई। साथ ही बरगढ़, ओडिशा में सैकड़ों सालों से रह रहे व्यापारियों को उजाड़ा जा रहा है हमारी सरकार से मांग है कि उन्हें भी मुआवजा देकर, पुनः बसाया जाए,उपस्थित सभी बन्धुओ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की बात का पूर्ण समर्थन करते हुए पीड़ित व्यापारियों को सरकार द्वारा सुरक्षा एवं मुआवजा देने की आवाज को बुलंद किया,बैठक को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हनुमान प्रसाद अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशा अग्रवाल ने भी संबोधित किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग के मुख्य आतिथ्य एवं प्रदेश अध्यक्ष संतोष अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक

मंच का संचालन बिलासपुर जिला अध्यक्ष भोलाराम मित्तल ने किया, अग्रोहा शक्तिपीठ में निर्माणाधीन कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी मंदिर निर्माण में अपनी चांदी की ईंट लगाते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष स्व. गोवर्धन अग्रवाल के सुपुत्र गौरव अग्रवाल युवा साथी ने 1 किलों चांदी भेंट की, साथ ही जिला अध्यक्ष भोलाराम मित्तल व जिला महामंत्री हर्ष अग्रवाल के पिताजी इंजी. राजेन्द्र कुमार अग्रवाल की ओर से 1-1 किलों चांदी के सहयोग की घोषणा की गई। जिला महामंत्री हर्ष अग्रवाल व जिला टीम ने बैठक में पधारे सभी पदाधिकारियों का माला-पटका पहना कर सम्मान किया।

बैठक में उपस्थित रहे कृष्ण कुमार अग्रवाल, मुरलीधर अग्रवाल, आशा अग्रवाल, पवन अग्रवाल, किशन अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, प्रमोद जैन, राकेश अग्रवाल व गौरव अग्रवाल, उषा अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, मनसुख अग्रवाल, श्रीकृष्ण अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, रामवतार अग्रवाल, संरक्षक चरण सिंह अग्रवाल, सरगुजा से श्रीकृष्ण केडिया रायगढ़ से संजय रतेरिया, सुभाष वकील, विनोद अग्रवाल, शिव तायाल, बजरंग अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, पल्लू बेरीवाल एवं सभी जिला अध्यक्ष व जिला महामंत्री और प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे।