पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन मितानिनों को जोड़ा गया हमर बेटी हमर मान,अभिव्यक्ति ऐप कार्यक्रम से

खैरागढ़ । बेटियों महिलाओं की सुरक्षा में मितानिन भी निभाएंगे पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ज़िम्मेदारी, शारीरिक और मानसिक शोषण से कैसे बचें महिलाए ,इस विषय पर मितानिनों को दी गई ट्रेनिंग KCG पुलिस के द्वारा किया गया ,अभिनव पहल अभिव्यक्ति ऐप में रजिस्ट्रेशन कैसे करें और महिला सुरक्षा को बढ़ावा कैसे दे इस विषय पर की गई चर्चा
201 मितानिनों को अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करा कर रजिस्ट्रेशन कराया गया।

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे के दिशा निर्देश पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय खैरागढ़ लालचंद मोहले (रा.पु.से.) एवं प्रशिक्षु डीएसपी प्रतिभा लहरें के मार्गदर्शन में , निरीक्षक राजेश देवदास के नेतृत्व में मितानिन समन्वयक संस्था के द्वारा आयोजित कार्यक्रम दौरान पुलिस अधीक्षक खैरागढ़ छुईखदान गंडई अंकिता शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे मार्गदर्शन में मितानिनों के संस्थागत कार्यक्रम में आज मंगल भवन खैरागढ़ के हाल में खैरागढ़ जिले के सभी अंचलों से मितानिन का कार्यशाला मितानिन समन्वयक के द्वारा आयोजित किया गया जहां पर अंचल के सैकड़ों की संख्या में महिला मितानिन उपस्थित रहे।

मितानिनों कार्यक्रम में महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित कानून उनके सुरक्षा के उपाय ,अपराध घटित होने के कारण एवं उससे बचाव के तरीके का ज्ञान ,साइबर क्राइम के विषय में जानकारी दी गई और मितानिनों को अभिव्यक्ति ऐप को डाउनलोड करा कर पंजीकृत कराया गया और अपने अपने क्षेत्र में जाकर महिलाओं बालिकाओं को अभिव्यक्ति ऐप की उपयोगिता के बारे में बता कर उसका प्रचार प्रसार करने और महिलाओं की सुरक्षा में अभिव्यक्ति ऐप की उपयोगिता के महत्व को समझाने की अपील की गई।

अंचल के मितानिन कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सहयोग पाकर काफी हर्ष का वातावरण बना रहा । उक्त कार्यक्रम में मितानिन समन्वयक की महिलाओं सहित अंचल की सैकड़ों मितानिन महिलाएं शामिल रही जिसमे प्रशिक्षु डीएसपी प्रतिभा लहरें,उप निरीक्षक शक्ति सिंह के द्वारा मंगल भवन में उपस्थित मितानिओ को उक्त संबंध में जानकारी दी गई।

महिला आरक्षक राधिका साहू सहित अन्य महिला पुलिस स्टाफ के सहयोग से समस्त मितानिन को अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करा कर रजिस्टर कराया गया। उक्त कार्य में थाना खैरागढ़ स्टाफ सहित रक्षित केंद्र खैरागढ़ में नव पदस्थ महिला आरक्षको का कार्य सराहनीय रहा।

रिपोर्टर राशिद जमाल सिद्दीकी