बालोद । गांजा तस्करों ने कार से पुलिस की स्कॉर्पियो को मारी टक्कर ,बालोद जिले के पुरूर पुलिस ने कार से 70 किलो गांजा के साथ दो आरोपी को किया गिरफ्तार, एक आरोपी फरार

एनएच 30 मुख्य मार्ग पर राजाराव पठार के आगे कर्रेझर के पास बुधवार शाम को कार की टक्कर से स्कॉर्पियो पलट गई। जिससे तीन आरक्षक सहित चार लोग घायल हो गए। जिसमें दो का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस के अनुसार कार से 70 किलो गांजा बरामद हुआ है। दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

वहीं एक आरोपी फरार है।आरोपियों के कब्जे से 70.560 किग्रा गांजा को जब्त कर सीलबंद किया गया। गांजा तस्करों का पीछा कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस के अनुसार पेट्रोलिंग टीम में शामिल आरक्षकों को मारने के उद्देश्य से कार चालक ने स्कॉर्पियो को टक्कर मारी है, पुरूर थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार कार में सवार दो आरोपी मिले, एक आरोपी फरार हो गया।
पकड़े गए दोनों ने अपना नाम नकुल साहू व सतीश घोसले बताया है,फरार ड्राइवर का नाम जगतारण टंडन निवासी ग्राम घोघरीकला कबीरधाम का रहने वाला बताया, स्कॉर्पियो पलटने से ड्राइवर शाहरूख के सिर, दोनों हाथ, पैर व शरीर के कई हिस्सों में चोट लगी है, इसी तरह आरक्षक गुणेश यादव, सुरेश पटेल व उमाशंकर जारके को भी चोट लगी है,14 पैकेट में गांजा को छिपाकर रखे थे,कार से कहां ले जा रहे थे, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।
रिपोर्टर राशिद जमाल सिद्दीकी










