साल्हेवारा । ग्राम पंचायत गोलरडीह मे छत्तीसगढ़ सरकार के महती योजना के तहत राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों द्वारा पारम्परिक खेलो का आयोजन किया गया. जिसमें ग्रामपंचायत गोलरडीह के सभी वर्गों के खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ भाग लिये चुंकि वर्तमान मे सभी ग्रामो. E क़ृषि कार्य जोरो पर है।

उसके बावजूद खेल प्रेमियों ने खेल मे भाग लिये. साथ ही ग्राम वासियों ने भी खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन करने मैदान मे उपस्थिति दिए.. उक्त आयोजन मे रेफरी हेतु श्री मनोज मरकाम संकुल समन्वयक रामपुर को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था जिन्होंने पुरे खेल मे अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किये।

खेल के आयोजन मे प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला गोलरडीह के शिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा.. खेल का आयोजन मनोज मरकाम समन्वयक.. ओमकेश पांडेय जी .मयाराम धुर्वे ग्राम पटेल.. गणपत केलकर.. रोशन मेरावी.. सरजू मेरावी.. रमेश धुर्वे.. संतुक नेताम.. राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य एवं समस्त ग्रामवासियो के गरिमामयी उपस्थिति मे संपन्न हुआ।
अंत मे सभी खिलाड़ियों को पुरुस्कार से सम्मानित किया गया.. देखा जाए तो जो खेल लुपुत होगए थे मुख्यमंत्री भुपेश बघेल फिर से उन खेलो को ज़िंदा कर दिया फिर सब खेलो में रुचि ले रहे है यह है हमर छत्तीसगढ़
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धिकी










