दो विचाराधीन कैदी भागने का असफल प्रयास….

खैरागढ़ । खैरागढ़ के सलोनी उप जेल से दो विचाराधीन कैदी फरार हो गए जिसमे एक तुरंत पकड़ में आ गया तो दूसरा खेतोँ के रास्ते कुछ दूर एक गांव में पकड़ाया।
खैरागढ़ में सलोनी उपजेल में विचाराधीन कैदी अमित सिंह पिता बबलू सिंह 22 साल और मोहन पिता रघुलाल अजमेरिया 24 साल जेल कर सेक्टर वाल से मुख्य सेक्टर वाल से होते फरार हो गए।

योगेश कुमार बंजारे सह.जेल अधीक्षक खैरागढ़

फरार कैदीयों में अमित को तुरंत ही खेतोँ में ही पकड़ लिया गया जबकि दूसरा कैदी खेतोँ के रास्ते कुछ दूर मड़ोदा पहुंच गया जिसे पकड़ लिया गया, है बता दे कि अमित पहले भी दूसरे जेल में एक बार भागने का प्रयास कर चूका था।

रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धिकी