..….S.P.के में 24 घण्टे के भीतर अनसुलझी हत्या की गुथी सुलझाई खैरागढ़ पुलिस…!!

खैरागढ़ । पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (IPS) के में 24 घण्टे के भीतर अनसुलझी हत्या की गुथी सुलझाई खैरागढ़ पुलिसबड़ी बहन ही निकली छोटी बहन की हत्यारीन प्रेमी से बात करने पर गुस्सायी बडी बहन ने अपनी छोटी बहन की कुल्हाडी से मारकर दी हत्या

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना खैरागढ़ के मर्ग क्र0 45/2023 धारा 174 जाफौ0 का जांच के दौरान गवाहो के समक्ष शव पंचनामा सिविल अस्पताल खैरागढ़ में किया गया। मृतिका के सिर, कान, के पास चोट था, सिर नाक से खुन बह रहा था चेहरे, गला, कंधा में फफोले जैसा निशान दिख रहा था।

पंचनामा में मृतिका संदेहास्पद हालत में होना पाया गया पंचानो की राय से सहमत होकर मृतिका के शव का पीएम काराया गया पीएम कर्ता डाॅ0 शर्ट पीएम रिपोट में मृतिका की मृत्यु की प्रकृति, हत्या होना लेख किया गया है। जो अपराध धारा 302 भादवि0 का अपराध घटना में घटित होना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 323/23 धारा 302 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ट अधिकारी को अवगत कराया ।

बाद पुलिस अधीक्षक जिला केसीजी अंकिता शर्मा (आईपीएस.), के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास एवं सउनि0 टैलेष सिंह सायबर सेल प्रभारी के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए मय पेट्रोलिंग पार्टी तत्काल रवाना हुए, अज्ञात आरोपी के पता साजी हेतु रवाना होकर घटना स्थल मृतिका क्र घर ग्राम कुशियारी गया परिजनों एवं आसपास पंचानों से पुछताछ करने पर संदेही कु0 गायत्री धुर्वे को हिरासत में लेकर पुछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लेखबद्ध किया गया।

जो अपना जुर्म करना स्वीकार कर विस्तृत में बतायी कि ग्राम के ही योगेश साहू से 03 वर्षो से प्रेम संबध है। जिससे 02 माह से इनकी छोटी बहन संध्या ध्रुर्वे पिता के मोबाईल से बात करती है, तो अपनी बहन को योगेश साहू से बात करने के लिए मना किया था, कुछ समय पहले फिर पता चला की संध्या चोरी छुपे योगेश साहू से बात करती है। जिससे दो झापड़ मार का सक्त मना किया था ,इसी बात से अपनी बहन के प्रति मन में चिढ़ रंजिश रखी हुई थी। दिनांक 15.07.2023 को सुबह लगभग 08.30 बजे घर के सभी लोग काम करने खेत व मजदुरी करने चले गये थें दोनो बहने घर में थें छोटी बहन संध्या नहाने के लिए पानी भरकर रखी थी।

उसी पानी से नहा कर आई तो मेरे पानी से कैसे नहा ली कहकर झगड़ने लगी तो मैने झापड़ मारी तो उसने भी मुझे मारने लगी प्रेमी योगेश के बात को लेकर पहले ही बहुत गुस्सा थी अत्याधिक चिढ़ व ईष्या के कारण घर अंदर रखे टंगिया से संध्या के सिर पर दो बार वार कर दिया जिससे संध्या जमीन पर गिर गई धक्का मुक्की में चावरा में रखे गर्म पानी संध्या के चेहरे में गिर गया। संध्या को वही छोडकर खैरागढ़ आ गई। जिससे आरोपिया को विधिवत गिरफ्तार किया गया माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना खैरागढ़ स्टाप अहम भूमिका रही है।

रिपोटर राशिद जमाल सिद्दीकी