गंडई । नगर में राज्य के प्रथम पर्व हरेली का आयोजन मणि कंचन केंद्र सह गौठान , रानी बगीचा में किया गया, इसके साथ ही गोधन न्याय योजना का शुभारंभ भी किया गया ,कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा गेड़ी की पूजा अर्चना किया गया ,सभी अतिथियों का स्वागत गुलाल व नीम पेड़ की डाली भेंट करके किया गया ।

पूर्व मंडी अध्यक्ष लाल टारकेश्वर शाह ने कहा कि नरवा, गरवा, घुरवा, बारी के थीम में गोधन न्याय योजना शुरू हुआ है, सरकार की मंशा है कि ग्रामीणों को रोजगार मिले, गौठान में बहुत से उत्पाद बनाये जा रहे है जैसे दीये, खिलौना, अगरबत्ती, मूर्ति पेंट आदि भी बनाया जाता है, सरकार गांव की महिलाओ आर्थिक रूप में सशक्त बनानी चाहती है, महिलाएं शासन की योजना में सहभागी है ।

आप सबको धन्यवाद है ,नगर पंचायत के अध्यक्ष चेतन देवांगन ने कहा कि हरेली किसानों का त्यौहार है । आज के दिन ही गोधन न्याय योजना का शुभारंभ तीन साल पहले किया गया , किसानों को अपनी खेती देखकर बहुत खुशी होती है । सरकार ने किसानों के पर्व को महत्व दिया है ।
कार्यक्रम में मिली जानकारी के अनुसार 19 लाख 95 हजार एक सौ रुपये के वर्मी खाद का विक्रय, सुपर कम्पोस्ट खाद 29 लाख 73 हजार छह सौ रुपये का विक्रय व अन्य उत्पाद 20 हजार तीन सौ पचहत्तर रुपये का बिक्री किया गया । खाद विक्रय से लगभग 13 लाख 79 हजार दो सौ दो रुपये का लाभांश प्राप्त हुआ जिसमे व्यक्तिगत लाभांश राशि 7 लाख 44 हजार रुपये महिलाऐं को प्राप्त हुआ । कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन सभापति लियाकत अली ने किया ।
कार्यक्रम में पूर्व मंडी अध्यक्ष लाल तारकेश्वर शाह खुशरो, नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन राम देवांगन, उपाध्यक्ष जाबिद खान, एल्डरमैन हबीब खान, एल्डरमैन बालक दास डहरिया, एल्डरमैन उषा महेश रात्रे, पार्षद लियाकत अली, पार्षद दिलीप ओगरे, सूरज नामदेव, पार्षद क्रांति ताम्रकार, मोहसिन खान लाता देवांगन आदि उपस्थित रहे ।
देखा जाए तो एक साल पहले बोनस की घोषणा किया गया था मगर आज तक 6 लाख रुपये बोनस जो नही मिला जिसकी मांग कि गयी है वही मौजूद पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रुक्मड़ी देवांगन राखी खान हेमलता ठाकुर श्रीमती गायत्री देवांगन श्रीमती संजू देवांगन श्रीमती सेलिना खान कार्यक्रम का संचालन कमल किशोर नेताम ने किया
रिपोर्ट राशिद जमाल सिद्दीकी










