अवैध शराब पर खैरागढ़ पुलिस की गिरी गाज …….

खैरागढ़ । अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन करने वालो आरोपियों पर पुलिस की लगातार कार्यवाही
अवैध शराब की बिक्री करने वाले आदतन आरोपी पुलिस के गिरफ्त में रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से 14.400 लीटर अवैध शराब एवं 05 बोतल बीयर मात्रा 3.250 बल्क लीटर कीमती 7400/-रूपयें
प्रकरण मे गिरप्तार आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा , एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन में तथा श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश देवदास एवं सायबर सेल प्रभारी के नेतृत्व में क्षेत्र मे अवैध शराब कोचियो के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही करते हुये ।

अवैध शराब बिक्री करने की जरिये मुखबीर की सूचना मिला की बजरंग/शिव मंदिर के पास आरोपी के घर के सामने वार्ड नं. 18 खैरागढ़ कि सूचना पर थाना खैरागढ़ एवं सायबर सेल विशेष टीम बनाकर थाना खैरागढ़ पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की निशानदेही के पास नांका बंदी कर 01 व्यक्ति द्वारा अपने कब्जे में रखेें 80 पौवा प्लेन देशी शराब मात्रा 14.400 बल्क लीटर व 05 बोटल बीयर मात्रा 3.250 बल्क लीटर कुल जुमला कीमती 7400/- को जप्त कर आरोपीे को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम अनिल श्रीवास्तव पिता ईकबाल श्रीवास्तव उम्र 47 वर्ष साकिन वार्ड नं. 18 बस स्टैण्ड के पीछे अम्बेडकर वार्ड खैरागढ़ थाना खैरागढ़ जिला के0सी0जी0 बताया और शराब रखने व बिक्री करने के संबंध में वैध लायसेंस की मांग की गई।

जिससे आरोपी द्वारा किसी प्रकार का वैध लायसेंस न होना लिखकर देने पर पूछताछ किया गया जो अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 322/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपीगण को माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना खैरागढ़ और स्टॉप शामिल थे यह तो मानना पड़ेगा जिला बनने के बाद से पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा जी ने पूरे ज़िले में सट्टा जुआ शाराब अवेध कारोबार करने वालो को नही बख्श रही है और लगातार कार्रवाई कर रही है इनकी कार्रवाही से छेत्र की जनता खुश है

रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्दिकी