शाला प्रवेश उत्सव यशोदा निलांबर वर्मा के मुख्य आतिथ्य में धूमधाम पुर्वक मनाया गया………

खैरागढ़। छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार ने संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाने त्योहार का स्वरूप देकर मनाया जा रहा है ।इसी तरह खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी ब्लाकों के हायर सेकंडरी स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है,इसी कड़ी में खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक यशोदा निलांबर वर्मा जी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदम कोठारी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदम कोठारी के अध्यक्षता में गृह ग्राम जालबांधा में हर्षोल्लास से संपन्न।


सबसे पहले सभी अतिथियों का स्वागत वंदन करते हुये छत्तीसगढ़ महतारी को नमन करते हुए राज्यगीत अरपा पैरी की धार का गायन में एक साथ खड़े होकर सावधान की मुद्रा पर सभी मंत्रमुग्ध रहे ,जालबांधा विधानसभा क्षेत्र का त्रिकोणीय क्षेत्र है जो दुर्ग जिला राजनांदगांव जिला खैरागढ़ जिला का जोन क्षेत्र है । यहां तीनों जिले के बच्चे पढ़ने आते हैं प्रभारी प्राचार्य ने बताया आत्मानंद में 302 बच्चे हैं वहीं हायर सेकंडरी व नवीन महाविद्यालय में 900 बच्चे पढ़ रहे हैं। जिसमें अंग्रेजी विषय का एक भी लेक्चरर नहीं होने की बात कहा जिसे जिला अध्यक्ष महोदय पदम कोठारी ने शासन स्तर पर बात कर बहुत जल्द ब्यवस्था चाक चौबंद करने का आश्वासन दिया।

अध्यक्ष अपने उद्बोधन में कहा हमारे पिता जी के ज़माने में यहां दुसरी तक की पढ़ाई होती थी जब हमने पढ़ाई किये तो पांचवी तक की पढ़ाई होती थी पर देखिए आज नवीन महाविद्यालय आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम जैसे कांग्रेस की भूपेश की सरकार जालबांधा का शिक्षा का स्तर उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर हो गया।

नवीन महाविद्यालय आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय तहसील बनने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आभार ।


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक यशोदा निलांबर वर्मा ने छोटे छोटे बच्चों को पढाई पर ध्यान केंद्रित करने सारगर्भित संदेश दी विधायक ने शिक्षा को ज्ञान धन विद्या धन है ,यह जो धन है कभी चोरी नहीं होती पढ़ लिखकर इंसान बहुत बड़ा आदमी बन सकता है ,अभी तुम छोटे हो मन लगाकर पढ़ने की हिदायत दी।सभी छोटे बच्चों को गणवेश एवं पुस्तक मुंह मीठा कर वितरित की कक्षा नौवीं के छात्राओं को निशुल्क सायकल वितरण की हायर सेकंडरी के प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया।

नवीन महाविद्यालय का फीता काट कर उद्घाटन की जालाबांधा की बहुप्रतीक्षित मांग पुरा होने पर समस्त क्षेत्र वासी ग्राम पंचायत जालबांधा के सरपंच पंच पटेल ने कांग्रेस की भुपेश बघेल की सरकार का आभार व्यक्त किये ।इस अवसर पर संकुल समन्वयक सहित स्कुल स्टाफ भारी संख्या में उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर राशिद जमाल सिद्दीकी