छतीसगढ की जनता चाहती है बदलाव…..!!

गंडई आज की वर्तमान स्तिथि को देख कर आम आदमी अपनें भविष्य को लेकर चिंतित है किसी भी सत्ताधारी राजनैतिक पार्टियों नें केवल आम आदमी को लुभावने सपने बाटने का काम किया है दोनों राजनैतिक पार्टी चाहती है की आम आदमी को शिक्षा se दूर रख केवल अपने स्वार्थ के लिए उपयोग किया जाए आम आदमी केवल एक दिन उनके शराब और पैसे के झासे मेँ फस कर अपने भविष्य के 5 महत्वपूर्ण साल बर्बाद कर देते है।


समय परिवर्तन का है ये अब जनता को मालूम हो चूका है
आज आम आदमी पार्टी खैरागढ़ जिले के साल्हेवारा ब्लॉक मेँ एक बार फिर से वनाँचल के नागरिकों नें बड़ी संख्या मेँ पार्टी पर अपना विश्वास जताते हुए साल्हेवारा के गोंडवाना भवन मेँ आयोजित कार्यक्रम मेँ पार्टी की सदस्यता लिए इस अवसर पर खैरागढ़ जिला सचिव एवं विधानसभा प्रभारी अजय सिंह छुईखदान ब्लॉक अध्यक्ष जीतेन्द्र सोनी साल्हे वारा ब्लॉक अध्यक्ष चिंताराम वर्मा के साथ पिंटू झरिया जीतेन्द्र पटेल संतोष यादव दीपक राजपूत ओमकार, ताज खान, सहित वनॉचल के सभी सर्कल के साथी उपस्थित थे वही लगातार अजय सिंह ठाकुर पूरे विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे है और जनता से मिलकर उनकी समस्यों को सुन रहे है।

अजय सिंह ठाकुर का कहना है आज देखा जाए तो आप जनता परेशान है महगाई ने हर आम आदमी की कमर तोड़ दिया है प्रदेश की जनता बदलाओ चाहती है और आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे है केजरीवाल वो इंसान है जो सब के दुखों को जानते है अगर छत्तीसगढ़ की जनता आम आदमी की सरकार बनाने में अपना आशीर्वाद देती है तो एक नया छतीसगढ देखने को मिलेगा बे रोज़गारि दूर होगी हर इंसान को काम मिलेगा अबकी बार आम आदमी पार्टी की बनेगी सरकार