गंडई । पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के द्वारा थाना गातापार, कैम्प भावे, मलैदा थाना बकरकट्टा, थाना साल्हेवारा, थाना मोहगाॅव, थाना गण्डई एवं थाना छुईखदान का किया आकस्मिक निरीक्षण,मध्य प्रदेश के सरहदी जिला बालाघाट से लगा हुआ थाना साल्हेवारा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रामपुर साप्ताहिक बाजार में ग्रामीणो से मुलाकात किया,थाना साल्हेवारा के अधि0/कर्म0 से मिलकर हालचाल जाना।

थाना परिसर को साफ सफाई रखने तथा लगन से ड्यिूटी करने हिदायत दिया गया,पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा जिला केसीजी0 के द्वारा थाना गातापार, पुलिस कैम्प भावे, मलैदा, थाना बकरकट्टा, थाना साल्हेवारा, थाना मोहगाॅव एवं थाना गण्डई का आकस्मिक निरीक्षण किया इस दौरान कैम्प भावे एवं मलैदा कैम्प में तैनात जवानो से रूबरू होते हुये कैम्प क्षेत्र एवं नक्सल संबंधी जानकारी लिये बाद थाना साल्हेवारा क्षेत्र के अन्र्तराज्यीय सीमा में स्थित ग्राम रामपुर के साप्ताहिक बाजार का आकस्मिक भ्रमण करते हुये

बाजार में आये ज्वेलरी दुकानदारो से गहनो के संबंध में जानकारी लेते हुये बाजार में सावधानी बरतने हिदायत दिये एवं आसपास के गाॅव से आने वाले ग्रामीणो से मिलकर बाजार संबंधी जानकारी लिये बाद थाना साल्हेवारा का आकस्मिक निरीक्षण बाद पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना मोहगाॅव, थाना गण्डई तथा थाना छुईखदान का आकस्मिक निरीक्षण किया थाना में उपस्थित अधि0/कर्म0 को थाना में आने वाले आगन्तुको से संयमित व्यवहार कर उनकी समस्या का निराकरण करने निदेर्शित किया गया ।

तथा नक्सल प्रभावित थाना के कर्मचारियो को एलर्ट रहते हुए सावधानी बरतने एवं नक्सल आसूचना संकलन पर ध्यान देने के संबंध में हिदायत दिया गया तथा कर्मचारियो को थाना भवन को साफ सुथरा रखने की सक्त हिदायत दिया गया। पुलिस अधीक्षक के आकस्मिक भ्रमण के दौरान साथ में रक्षित निरीक्षक के0 राजू केसीजी, उप निरीक्षक जितेन्द्र डहरिया, उप निरीक्षक रामनरेश यादव एवं डीआरजी का बल उपस्थित थे।
रिपोर्ट राशिद जमाल सिद्दीकी










