गांधी गंज पार्किंग ठेके का विरोध महापौर को सौंपा ज्ञापन…..

रायगढ़। आम आदमी पार्टी के जिला सह सचिव गोपाल बापोडिया के नेतृत्व में वार्ड नं 19 के नागरिकों ने आज नगर निगम पहुंच कर गांधी गंज में निगम द्वारा पार्किंग का ठेका किये जाने के विरोध में ज्ञापन सौंप कर विरोध किया ।

आपको बता दें कि गांधी गंज में लगभग 50 अधिक परिवार निवासरत हैं, जिनकी गाडिय़ों के अलावा यहां दो मंदिर साथ यहां प्रति वर्ष दुर्गा पूजा के अलावा कई आयोजन भी होते हैं, लेकिन नगर निगम ने यहां पार्किंग जोन घोषित किया है, साथ ही उसके ठेके की बात सामने आई तो आम आदमी पार्टी के साथ स्थानीय लोगों ने भी इस बात का विरोध किया।

नगर निगम महापौर को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें उन्होंने मांग की है, कि उक्त ठेके निरस्त किया जाये क्योंकि यहां के निवासी लोगों के बच्चे अधिकतर खेलते हैं, साथ स्थानीय लोगों के अलावा यहां कई धार्मिक आयोजन भी होतें हैं ।

जानकी अमृत काटजू महापौर नगर निगम रायगढ़


इस पूरे मामले में महापौर जानकी अमृत काटजू ने कहा कि आज मुझे इस संबंध में ज्ञापन दिया गया हैं , जिस को गंभीरतापूर्वक ध्यान रखते हुए कमीशनर सर चर्चा कर उचित निर्णय लिया जायेगा।

अरुण डालमिया,अनुज बंसल,आतिश डालमिया,प्रिंस बंसल,जानू शर्मा,राजू अग्रवाल,अनिल अग्रवाल,
अन्नू डालमिया